Salman Khan की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, 50-70 सुरक्षाकर्मी तैनात

सलमान खान मुंबई से कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे. वह अगले एक महीने तक हैदराबाद में रहकर फिल्म 'सिकंदर' के इस शेड्यूल की शूटिंग करेंगे.
Salman Khan

सलमान खान

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह शूटिंग हैदराबाद में की जा रही है, जहाँ सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नज़र आएंगी, और इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस कर रहे हैं.

कुछ समय पहले ही सलमान खान मुंबई से कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे. वह अगले एक महीने तक हैदराबाद में रहकर फिल्म ‘सिकंदर’ के इस शेड्यूल की शूटिंग करेंगे. सलमान को हाल के दिनों में कई बार जान से मारने की धमकी मिली है, जिस कारण उनकी सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. उनके लिए विशेष रूप से चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें प्राइवेट सुरक्षाकर्मी और सरकारी सुरक्षा बल शामिल हैं.

होटल गेस्ट्स की चेकिंग की विशेष व्यवस्था

शूटिंग के दौरान होटल में गेस्ट्स की चेकिंग के लिए दो स्तर की व्यवस्था की गई है. होटल की अपनी सुरक्षा के बाद, सलमान की सुरक्षा टीम भी गेस्ट्स की गहन जांच करती है. केवल उन व्यक्तियों को ही शूटिंग की जगह पर आने अनुमति है, जिन्हें पहले से मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, होटल स्टाफ की भी नियमित जाँच होती है. यहाँ नो स्वैपिंग पॉलिसी लागू की गई है ताकि किसी और के बदले में किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश न मिल सके.

चार लेवल की सुरक्षा व्यवस्था

सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था चार लेवल में बंटी हुई है. इसमें प्राइवेट सुरक्षाकर्मी, जो पूर्व अर्धसैनिक बल कर्मी हैं, शामिल हैं. दूसरी लेयर में सलमान के बॉडीगार्ड शेरा द्वारा चुनी गई टीम है. इसके बाद हैदराबाद और मुंबई पुलिस की टीमें भी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन सबको मिलाकर 50-70 सुरक्षाकर्मी हर समय सलमान की सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

यह भी पढ़ें: बालाजी मोशन पिक्चर्स और TVF की VVAN में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, 2025 में होगी रिलीज

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों और मुंबई में सलमान के घर पर हमले के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को सुरक्षा मुहैया कराई है. सलमान के साथ महाराष्ट्र पुलिस के अलावा एनएसजी कमांडो भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सलमान ने प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म से भी अतिरिक्त सुरक्षा सेवाएं ली हैं.

ज़रूर पढ़ें