कृति सेनन और धनुष की जुनूनी लव स्टोरी फिल्‍म ‘तेरे इश्‍क में’ का ट्रेलर रिलीज, जानिए रिलीज डेट

कृति सेनन और धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' एक जुनूनी लव स्टोरी फिल्म है. इसके ट्रेलर में इसकी झलक दिखाई देती है.
Tere Ishq Me Movie

तेरे प्‍यार में मूवी

Tere Ishq me Trailer: साउथ सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्‍म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके फिल्म के रिलीज को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस को एक बड़ी ट्रीट देते हुए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर आउट कर दिया है. फिल्‍म के धमाकेदार ट्रेलर ने उनकी फैंस की बेचैनी और बढ़ा दी है. आपको बताते हैं ट्रेलर में आपके लिए क्या कुछ है खास.

फिल्‍म के दमदार लव स्‍टोरी

कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ एक जुनूनी लव स्टोरी फिल्म है. इसके ट्रेलर में इसकी की झलक दिखाई देती है. ट्रेलर में ‘प्यार में पड़ा, तो दिल्ली फूंक दूंगा’ जैसे डायलाग ने फैंस की फिल्‍म को लेकर बेसबरी और बढ़ा दी है. इसमें फिल्म की जबरदस्त लव स्टोरी की झलक है.

कब रिलीज होगी फिल्‍म?

आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दरअसल, पहले इसे 21 नवंबर को रिलीज होना था, लेकिन अब इसकी डेट को एक हफ्ते और आगे बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. हालांकि, फिल्म का प्रदर्शन आनंद एल राय के करियर का भविष्य भी तय करेगा क्योंकि उनकी पिछली फिल्में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें: नहीं रहीं ‘नदिया के पार’ फेम एक्ट्रेस कामिनी कौशल, 98 की उम्र में ली आखिरी सांस

फिल्‍म के गाने फैंस को आए पसंद

फिल्‍म निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के गाने रिलीज किए थे जो फैंस को खूब पसंद आए है. बता दें कि, इस साल अब तक दो लव स्टोरी रिलीज हुई है. जिसमे ‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं ‘तेरे इश्क में’ इस साल रिलीज होने वाली तीसरी लव स्टोरी फिल्म है. इस फिल्म की कहानी पिछली दोनों फिल्मों से काफी अलग है. फिलहाल देखना होगा कि फिल्‍म को लेकर जितना बज बना हुआ है, क्‍या फिल्‍म सिनेमाघरों में भी उतना अच्छा प्रदर्शन करती है या नहीं.   

ज़रूर पढ़ें