Paatal Lok 2 का Trailer हुआ रिलीज, सस्पेंस से भरा होगा दूसरा सीजन
अपने पहले सीजन से लोगों के दिनों और दिमाग पर अपनी पहचान छोड़ने वाले हाथीराम चौधरी एक बार फिर आ रहे हैं. एक्टर जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘Paatal Lok’ का सीजन 2 का ट्रेलर सामने आ गया है. सीरीज के मेकर्स (Makers) ने फैंस की बेचैनी को देखते हुए ‘Paatal Lok 2’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया है. जिसमें हाथीराम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) एक बार फिर से फैंस का दिल जितने को तैयार हैं.
ट्रेलर में क्या कुछ
‘Paatal Lok 2’ के ट्रेलर में हाथीराम चौधरी नागालैंड में एक हत्या की गुत्थी सुलझाते दिखेंगे. जिसके तार पहले सीजन के किरदारों से जुड़े हुए हैं. इस बार पाताल लोक की दुनिया कितनी अलग और सस्पेंस से भरी होने वाली है यह इस ट्रेलर से साफ समझ आता है.
‘Paatal Lok 2’ का ट्रेलर क्राइम, थ्रिलर के साथ सस्पेंस से भरा हुआ है. ट्रेलर की शुरआत हाथीराम के किरदार में दिख रहे जयदीप अहलावत से शुरू होता है. इसके बाद नागालैंड के एक बड़े आदमी के मर्डर का मामला सामने आता है. जिसकी गुत्थी सुलझाने का जिम्मा दिल्ली पुलिस को मिलता है. ट्रेलर में सीरीज के हीरो जयदीप अहलावत मर्डर की नई गुत्थियों को सुलझाते दिखेंगे.
इन ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि इस जर्नी में जयदीप को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. नई चुनौतियों से निपटने और मर्डर केस का सच जानने के लिए उन्हें नागालैंड तक जाना पड़ेगा. सभी चुनौतियों के बीच हाथीराम के सामने एक चुनौती ये भी है कि उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल चल रही है. परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता में है. परिवार को बैलेंस करने के साथ अब हाथीराम किस तरह सच की खोज करेंगे ये देखना दर्शकों के लिए भी दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को बनाया निशाना, हमले में 9 जवान शहीद
‘Paatal Lok 2’ में जयदीप अहलावत के अवाला पहले सीजन से इश्वाक सिंह और गुल पनाग नए अवतार के साथ वापसी कर रहे है. इनके अलावा नागेश कुकुनूर, तिलोत्तमा शोम समेत कई स्टार्स दिखेंगे. ये सीरीज अविनाश अरुण के निर्देशन में बनी है.
17 जनवरी को होगी रिलीज
‘Paatal Lok 2’ प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी 2025 से स्ट्रीम होने जा रही है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. 5 साल के इंतजार के बाद Paatal Lok का दूसरा सीजन आ रहा है. पहला सीजन साल 2020 में आया था.