वाह दीदी वाह…! उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले दावे पर ट्रोलर्स ले रहे मजे, बोले- ये तो ख़ुद को ही भगवान बना रहीं
उर्वशी ने दावा किया है कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ में उनका मंदिर है
Urvashi Rautela Temple Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इंडस्ट्री के मशहूर नामों में से एक हैं. मगर ये अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बयानों और अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं. हाल ही में उर्वशी ने कई मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ में उनका मंदिर है. अब अभिनेत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स एक्टिव हो गए हैं. वह उर्वशी को जमकर उनके बयान के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
पुछले दिनों सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर दिए अपने बयान पर उर्वशी जमकर ट्रोल हुई थी. जिसके बाद उन्होंने सैफ से माफी तक मांगी थीं. अब एक बार फिर से उर्वशी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. इसका कारण उन्होंने खुद ही दिया है. अक्सर वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रह उर्वशी रौतेला ने हाल ही में उन्होंने एक नया दावा किया है. उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि उत्तराखंड में उनको समर्पित एक मंदिर है और एक्ट्रेस चाहती है कि साउथ इंडिया में उनके नाम पर एक मंदिर हो.
शाहरुख के बाद अब भगवान को नहीं छोड़ा
एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला ने दावा किया है- ‘उत्तराखंड में मुझे समर्पित एक मंदिर है और अगर आप बद्रीनाथ मंदिर में जाते हैं तो उसके बगल में उर्वशी मंदिर भी है.’ लेकिन जब उर्वशी रौतेला से होस्ट ने सवाल किया कि “क्या लोग वहां पर पूजा करने जाते हैं. इस पर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अब मंदिर है तो वो ही तो करेंगे.’ उर्वशी रौतेला ने यह भी बताया कि भक्त उनको ‘दमदमामाई’ के नाम से बुलाते हैं.
अब उर्वशी रौतेला की इन बातों को सुनने के बाद में लोगों का दिमाग पूरी तरीके से हिल गया है. अब लगातार सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि शाहरुख खान के बाद अब इसने भगवान को भी नहीं छोड़ा.
गंवार और दिखावटी औरत- ट्रोलर्स
बता दें कि इससे पहले उर्वशी रौतेला ने खुद को शाहरुख खान से बेहतर प्रमोटर बताया था और इसको लेकर उनको काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था. उर्वशी मंदिर वाले बयान पर एक यूजर ने एक्स पर लिखा- ‘वाह दीदी वाह!’, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भगवान को तो छोर दो.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘यूनेस्को ने उर्वशी रौतेला को “विश्व की सबसे गंवार और दिखावटी औरत” का पुरस्कार दिया है.’