फरवरी 2026 में मचेगा बॉलीवुड का धमाल, The Kerala Story 2 से लेकर ‘अस्सी’ तक… ये फिल्में होंगी रिलीज
फरवरी महीने में ये फिल्में होंगी रिलीज
Bollywood February 2026 Movies: साल के दूसरे महीने यानी फरवरी में एक बार फिर सिनेमाघरों में फिल्मों का धमाल देखने को मिलेगा. साल 2025 के आखिरी महीने दिसंबर में आई रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ और साल 2026 की शुरुआत में आई सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने थिएटर में ऐसा शानदार प्रदर्शन किया. वहीं फैंस अब वैसी ही सुपरहिट फिल्मों को देखने के लिए बेताब हैं. हर किसी की निगाहें अब अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म की तलाश में हैं.
ऐसे में आपको बता दें कि आपका यह इंतजार बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है, क्योंकि फरवरी में हिंदी फिल्मों का एक जबरदस्त कलेक्शन रिलीज होने जा रहा है, जिन्हें देखने के बाद आपका मन बार-बार सिनेमाघरों की ओर खिंचा चला आएगा.
‘ओ रोमियो’
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओ रोमियो’ एक रोमांचक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी पहली बार पर्दे पर लीड रोल के रूप में नजर आने वाले हैं.

हाल ही में मेकर्स द्वारा जारी किए गए ट्रेलर ने ‘उस्तारा और अफशा’ की अनोखी और पेचीदा दुनिया की एक प्रभावशाली झलक पेश की है. मुख्य कलाकारों के साथ-साथ इस फिल्म में नाना पाटेकर, फरीदा जलाल, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, अविनाश तिवारी और विक्रांत मैसी जैसे सितारों की मौजूदगी इसे और भी खास बनाती है.
‘अस्सी’
तापसी पन्नू और निर्देशक अनुभव सिन्हा की हिट जोड़ी ने ‘मुल्क’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्में दी हैं. अब अपनी अगली फिल्म ‘अस्सी’ के साथ ये जोड़ी वापस आ रही है. इस जासूसी थ्रिलर की पहली झलक सोशल मीडिया पर पेश की गई है, जिसमें तापसी एक वकील के रूप में नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर काली स्याही लगी हुई है.

मनोज पाहवा, कानू कुसृति, रेवती, कुमुद मिश्रा और जीशान अय्यूब जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
फिल्म ‘तू या मैं’
विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से अपने बॉलीवुड सफर का आगाज करने वाली शनाया कपूर अब अपनी नई फिल्म ‘तू या मैं’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बेजॉय नाम्बियार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह आदर्श गौरव के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जहां वे अवनी शाह और मारुति कदम के किरदारों में नजर आएंगे.

13 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘ओ रोमियो’ से मुकाबला करेगी.
‘दो दीवाने सहर में’
रवि उदयवार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की यह आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 20 फरवरी को थिएटर में दस्तक देगी.

बता दें कि इस फिल्म में इला अरुण, आयशा रज़ा, अचिंत कौर और नवीन कौशिक जैसे कई अन्य कलाकार भी नज़र आएंगे, जो अपने किरदारों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे.
‘वध 2’
साल 2022 में आई फिल्म ‘वध’ की सफलता के बाद अब संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की जोड़ी इसके सीक्वल ‘वध 2’ के साथ वापसी कर रही है. जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित यह क्राइम ड्रामा फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस बार फिल्म में संजय मिश्रा ‘शंभूनाथ’ और नीना गुप्ता ‘मंजू’ के किरदारों को एक नई कहानी के साथ पेश किया जाएगा. फिल्म के प्रमुख कलाकारों में मानव विजय और सौरभ सचदेवा के साथ कुमुद मिश्रा और शिल्पा शुक्ला जैसे मंझे हुए सितारे भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें-बुरे फंसे बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह! इस मामले में दर्ज हुई FIR
‘द केरल स्टोरी 2’
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2’ अब दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार है.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कामाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2023 की ब्लॉकबस्टर ‘द केरल स्टोरी’ की अगली कड़ी है. यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.