Urfi Javed ने 9 साल बाद हटवाए लिप फिलर्स, शॉकिंग वीडियो देख फैंस हैरान

Urfi Javed Shocking Video: र्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने फिलर्स हटवाने की प्रक्रिया को दिखा रही हैं.
Urfi Javed

उर्फी जावेद के होठों का हुआ बुरा हाल

Urfi Javed Shocking Video: सोशल मीडिया सनसनी और रियलिटी टीवी स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी अनोखी फैशन पसंद या बोल्ड स्टेटमेंट्स नहीं, बल्कि उनके लिप-लाफ लाइन्स फिलर्स हटवाने का दर्दनाक अनुभव सुर्खियों में है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने फिलर्स हटवाने की प्रक्रिया को दिखा रही हैं. इस वीडियो में उनके चेहरे और होंठों की सूजन ने फैंस को हैरान कर दिया. उर्फी ने बताया कि उन्होंने 18 साल की उम्र से लिप फिलर्स करवाए थे और अब, 9 साल बाद, इन्हें हटवाने का फैसला किया क्योंकि ये ‘मिसप्लेस्ड’ हो गए थे.

दर्दनाक प्रक्रिया और उर्फी की हिम्मत

वीडियो में उर्फी को एक डॉक्टर द्वारा उनके होंठों में इंजेक्शन लगाते हुए देखा जा सकता है, जिसके दौरान वह दर्द से कराह रही हैं. प्रक्रिया के बाद उनके चेहरे और होंठों में भारी सूजन दिखाई देती है, जिसे देखकर वह खुद हंसने लगती हैं. वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ‘यह कोई फिल्टर नहीं है. मैंने अपने फिलर्स हटवाने का फैसला किया क्योंकि वे गलत जगह पर थे. मैं इन्हें फिर से करवाऊंगी, लेकिन इस बार नैचुरल तरीके से. मैं फिलर्स के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन हटवाना बहुत दर्दनाक है.’ उन्होंने यह भी सलाह दी कि फिलर्स करवाने के लिए हमेशा किसी अच्छे और अनुभवी डॉक्टर को चुनें.

फैंस ने की हिम्मत की तारीफ

उर्फी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई फैंस ने उनकी ईमानदारी और हिम्मत की सराहना की. एक यूजर ने लिखा- ‘इतना सब कुछ दिखाने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.’ एक अन्य ने कमेंट किया- ‘लोगों को समझना चाहिए कि यह उनकी अपनी पसंद है. इतना खुलकर अपना अनुभव शेयर करना आसान नहीं.’ कुछ फैंस ने उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भी दीं है.

कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं पर उर्फी की खुली राय

उर्फी हमेशा से अपनी कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं को लेकर खुलकर बात करती रही हैं. उन्होंने पहले भी अपने अंडर-आई फिलर्स और लिप फिलर्स के अनुभव शेयर किए हैं, जिनमें कुछ गलत अनुभव भी शामिल थे. 2023 में, उन्होंने बताया था कि सस्ते क्लीनिक्स में फिलर्स करवाने के कारण उनके चेहरे को नुकसान हुआ था. इस बार, उन्होंने डॉ. रिक्सन परेरा के डर्माथेरेपी क्लीनिक, मुंबई को क्रेडिट दिया और कहा- ‘आखिरकार मुझे एक अच्छा डॉक्टर मिला.’ उर्फी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलर्स के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सही डॉक्टर का चयन बेहद जरूरी है.

भविष्य की योजनाएं और प्रोफेशनल अपडेट

उर्फी ने बताया कि वह 2-3 हफ्तों में अपने फिलर्स फिर से करवाएंगी, लेकिन इस बार अधिक नैचुरल लुक के लिए. वह हाल ही में करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने पोकर स्टार निकिता लूथर के साथ शो जीता. उनकी बोल्ड फैशन चॉइस और बेबाक अंदाज ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक मजबूत फैन बेस दिलाया है.

यह भी पढ़ें: Yuzi Chahal और RJ Mahvash लंदन में साथ छुट्टियां मनाते हुए दिखे, क्या पक रही है नई प्रेम कहानी?

कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं के जोखिम

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लिप और फेशियल फिलर्स हायलूरोनिक एसिड आधारित होते हैं, जिन्हें हायलूरोनिडेज एंजाइम से हटाया जा सकता है. हालांकि, अगर गलत डॉक्टर या सस्ते क्लीनिक्स का चयन किया जाए, तो इंफेक्शन, असमान परिणाम या अन्य दिक्कतें हो सकती हैं. उर्फी ने भी अपने अनुभव में इस बात पर जोर दिया कि सही डॉक्टर का चयन करना बेहद जरूरी है.

ज़रूर पढ़ें