रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी वामिका गब्बी, मई से शुरू होगी ‘Shaktiman’ की शूटिंग
Shaktiman: आपके और हमारे बचपन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी के सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ (Shaktiman) पर बनने वाली फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है. फिल्म की चर्चा के बीच इसकी हीरोइन को लेकर सबसे ज्यादा बातें हुई है. क्योंकि फिल्म का हीरो तो बहुत पहले सेक्लेक्ट हो गया था, लेकिन हीरोइन कन्फर्म नहीं हो पा रही थी. मगर अब फिल्म में हीरोइन कौन होगी ये लॉक कर लिया गया है. फिल्म के लीड रोल में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) होंगे, वहीं वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) इस फिल्म की हीरोइन होंगी.
हीरोइन न मिलने को लेकर मुकेश खन्ना कई बार नाराजगी जता चुके हैं. अब नई खबर यह है रणवीर सिंह की सुपरहीरो फिल्म को उसकी हीरोइन मिल गई है. नशीले नैनों से दिलों को घायल करने वाली वामिका गब्बी को ये रोल ऑफर किया गया है. पंजाबी एक्ट्रेस वामिका गब्बी इन दिनों काफी चमक रही हैं. हाल ही में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश संग ‘बेबी जॉन’ में नजर आने के बाद, पिछले दिनों पहले उन्हें अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ में साइन किया गया. जबकि अब उन्हें रणवीर सिंह के अपोजिट सुपरहीरो फिल्म ऑफर हुई है.
फिल्म को बेसिल जोसेफ करेंगे डायरेक्ट
‘मिड-डे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मिन्नल मुरली’ फेम बेसिल जोसेफ ‘शक्तिमान’ के डायरेक्ट करेंगे. सुपरहीरो फिल्म के लिए कई एक्ट्रेसेस से बात चल रही थी. लेकिन उन सब में रणवीर सिंह के अपोजिट जो नाम सबसे आगे है, वह वामिका गब्बी का है. खबर यह भी है कि वामिका ने हाल ही सुपरस्टार एक्टर नानी के साथ एक तेलुगू फिल्म भी साइन की है.
प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू
‘मिड-डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘यह सब अभी बातचीत के स्तर पर है. वैसे, यदि फिल्म बनती है, तो वामिका और रणवीर की जोड़ी इस प्रोजेक्ट में नई ऊर्जा जरूर भरेगी.’ हालांकि, अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन एक दावा किया जा रहा है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में हर ओर हो रही 12 साल के बाल संत की चर्चा, जानें कौन हैं और कहां से आए
मई 2025 में शुरू हो सकती है ‘शक्तिमान’ की शूटिंग
कुछ महीने पहले यह खबर आई थी कि ‘शक्तिमान’ फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने का काम किया जा रहा है. इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंडिया और साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं. समझा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल मई महीने में शुरू हो जाएगी और यह 2026 में रिलीज होगी.