Vicky And Katrina Kaif Net Worth: पैदा होते ही करोड़ों का वारिस बना विक्की-कैटरीना का बेबी बॉय, जानिए कपल की कुल संपत्ति

Vicky And Katrina Kaif Net Worth: विक्की कौशल और कटरीना कैफ ग्लैमरस लाइफस्टाइल के साथ जीते हैं. अगर नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल की टोटल नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये के करीब है.
Vicky And Katrina Kaif Net Worth

करोड़ों का वारिस बना विक्की-कैटरीना का बेटा

Vicky And Katrina Kaif Net Worth: बॉलीवुड के चमकते सितारे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ माता-पिता बन गए हैं. इंस्टाग्राम पर कपल ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि आज एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर चारों तरफ यही चर्चाएं हैं कि उनका बेटा जन्म लेते ही करोड़ों का वारिस बन गया है.

कपल की कुल संपत्ति 265 करोड़ से ज्यादा

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ग्लैमरस लाइफस्टाइल के साथ जीते हैं. अगर नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल की टोटल नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये के करीब है, जबकि कैटरीना कैफ की संपत्ति 224 करोड़ रुपये बताई गई है. अगर दोनों की संपत्ति को मिलाएं तो कुल 265 करोड़ से अधिक है. यानी यह कहा जा सकता है कि उनका नवजात शिशु करोड़ों का वारिस बन गया है.

इन फिल्मों का इतना चार्ज किए विक्की कौशल

कड़ी मेहनत और और लगन के बाद विक्की कौशल ने देश भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई. रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल छावा, बैड न्यूज और सैम बहादुर जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए प्रति फिल्म लगभग 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. जब से उनकी फिल्में हीट हुई हैं , तब से फिल्म करने के लिए ज्यादा चार्ज करते हैं.

कैटरीना फिल्मों के लिए 15-21 करोड़ फीस लीं

वहीं कैटरीना भी कमाई के मामले में पीछे नहीं हैं. उन्होंने मैरी क्रिसमस और टाइगर 3 जैसी फिल्मों में 15-21 करोड़ रुपये फीस चार्ज किया था. इसके अलावा, कैटरीना ने 2019 में अपना ब्यूटी ब्रांड Kay Beauty लॉन्च किया, जिसने सिर्फ तीन साल में सालाना GMV में 100 करोड़ पार कर लिया. अब तक ब्रांड का रेवेन्यू 240 करोड़ तक पहुंच चुका है.

कपल्स के पास है लग्जरी कारें और बंगला

कैटरीना के पास मुंबई के बांद्रा में 3-BHK का आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 8.2 करोड़ है. इसके अलावा लोखंडवाला में 17 करोड़ का प्रीमियम प्रॉपर्टी और लंदन में भी 7 करोड़ का बंगला है. कार कलेक्शन की बात करें तो कपल के पास दो रेंज रोवर जिसकी कीमत 3.28 करोड़ और वोग 2.32 करोड़ है. मर्सिडीज-बेंज GLE (₹96.40 लाख₹ 1.15 करोड़), ऑडी Q7 (₹82.49 लाख₹89.90 लाख) और BMW 5GT जिसकी कीमत 88.27 लाख रुपये है.

ज़रूर पढ़ें