‘मैं आज बड़ा भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं’ फिल्म Chhaava के रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे Vicky Kaushal
विक्की कौशल
Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्म रिलीज से पहले आज महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे हैं. विक्की की फिल्म छावा कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विक्की ने महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और फिल्म रिलीज से पहले आशीर्वाद लिया. प्रयागराज आने से पहले विक्की कौशल कई मंदिरों में दर्शन कर चुके हैं. इससे पहले वो शिरणी के साईं मंदिर, अमृतसर के गोल्डन टेंपल और एलोरा के ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने भी पहुंचे.
विक्की ने कही ये बात
महाकुंभ में हिस्सा लेकर विक्की कौशल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज बड़ा भाग्यशाली महशूस कर रहा हूं. इस पल का मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था. इसका हिस्सा बनने के बाद अच्छा महशूस कर रहा हूं.
पीरियण ड्रामा है छावा
विक्की कौशल की आने वाली फिल्म छावा एक पीरियण ड्रामा है जो मराठा महाराज संभाजी के जीवन पर आधारित है. इसकी स्टोर कास्ट में साउथ की एक्ट्रेस रशमिका मंधाना, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना शामिल है. विक्की कौशल इसमें महाराज संभाजी के रोल में नजर आएंगे. वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: ‘मेरा इरादा गलत नहीं था’ विवाद के बाद Samay Raina ने डिलीट किए ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड
इस फिल्म को दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसका डायरेक्शन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है. तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रह हैं.