Chhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ की शानदार ओपनिंग, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
फिल्म छावा में विक्की कौशल
Chhaava Box Office: विक्की कौशल की मच अवेटिड फिल्म छावा रिलीज हो चुकी है. रिलीज के पहले दिन फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में देखा जा रहा है. फिल्म संभाजी महाराज की जीवन पर आधारित है.
फिल्म के कलैक्शन की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर मैडॉक फिल्मस ने एक्स पर पोस्ट कर शेयर की. उन्होंने लिखा, “ये छावा की दहाड़ है. असली राजा की तरह दहाड़ा है. किसी ऐतिहासिक हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग.”
पहले दिन कमाए 30 करोड़
फिल्म में विक्की कौशल के साथ अन्य किरदारों के काम की भी तारीफ हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में पहले दिन भारत में 33 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन किया. वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 50 करोड़ पार कर लिया है.
विक्की की सबसे बड़ी ओपनिंग
विक्की कौशल ने छावा के साथ अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. छावा विक्की के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इसने ऊरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की थी. छावा 2025 में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इसने अक्षय कुमार की स्काई पोर्स को पीछे छोड़ दिया है.
पीरियण ड्रामा है छावा
विक्की कौशल की फिल्म छावा एक पीरियण ड्रामा है जो मराठा साम्राज्य के सम्राट छत्रिपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. इसकी स्टार कास्ट में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना शामिल है.
विक्की कौशल इसमें महाराज संभाजी के रोल में नजर आएंगे. वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार नजर आएंगे. इस फिल्म को दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसका डायरेक्शन लक्ष्मण उटेकर ने किया है.
यह भी पढ़ें: ‘मेरा इरादा गलत नहीं था’ विवाद के बाद Samay Raina ने डिलीट किए ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड