Chhaava Box Office Collection: वीकेंड पर ‘छावा’ की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, ‘100 करोड़ क्लब’ में शामिल हुई विक्की कौशल की फिल्म
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 3 दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है
Chhaava Box Office Collection: 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस साल बॉलीवुड की रिलीज हुई कई फिल्मों में ‘छावा’ सबसे आगे निकल गई है. विक्की की फिल्म ‘छावा’ इस साल की मच अवेटेड फिल्म थी. अब फिल्म रिलीज हो चुकी है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. जिस कारण विक्की कौशल की ये फिल्म 3 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ के 3 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. साल 2025 की सभी फिल्मों को धूल चटाते हुए ये सबसे बड़ी ओपनर फिल्म तो बनी ही, साथ ही अब यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. वीकेंड पर तो इस फिल्म ने गदर ही मचा दिया और धांसू कारोबार किया है.
‘छावा’ ने की 3 दिन में धांसू कमाई
सिनेमाघरों में ‘छावा’ को आए 3 दिन हो चुके हैं. हिस्टोरिक ड्रामा फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर बेस्ड इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. विक्की कौशल की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को हैरान कर दिया है. लक्ष्मण उटेकर निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स से बेहद शानदार रिव्यू भी मिला है. यहीं कारण है कि ये फिलम बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म की ओपनिंग बेहद शानदार हुई थी और वीकेंड पर भी ‘छावा’ पर नोटों की बरसात हुई है.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 19.35 फीसदी की तेजी के साथ 37 करोड़ कमाए. इसके बाद रविवार को फिल्म की कमाई शानदार रही. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के तीसरे दिन 49.50 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ ‘छावा’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 117.50 करोड़ रुपये हो गई है.
फिल्म के बजट से कितनी दूर है ‘छावा’
तीन दिन में ही ‘छावा’ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ के रिकॉर्ड को मात दे दी है. अक्षय की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने 8 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. जबकि ‘छावा’ ने इस आंकड़े को 3 दिन में ही पार कर लिया है. छावा 2025 की सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है.
वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो ‘छावा’ अपने बजट निकालने के काफी करीब पहुंच चुकी है. फिल्म का बजट 130 करोड़ है. फिल्म ने 117 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में Earthquake , लोगों ने महसूस किए तेज झटके, 4.0 तीव्रता वाले भूकंप से डरे लोग
‘छावा’ ने तोड़े रिकॉर्ड
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ ही ‘फाइटर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘पदमावत’, ‘कल्कि 2898एडी’ और ‘भूल भुलैया 3’ के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. ‘छावा’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 117.50 करोड़ कमाए हैं. जबकि, ‘फाइटर’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 115.30 करोड़, ‘टाइगर जिंदा है’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 114.93 करोड़, ‘पदमावत’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 114 करोड़, ‘कल्कि 2898एडी’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 112.15 करोड़ और ‘भुल भुलैया 3’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 110.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी.