“सच्चा प्यार बार-बार नहीं मिलता”, सलमान खान की इस सलाह ने बचाया था विराट-अनुष्का का रिश्ता
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (X-Virat Kohli)
Virat Kohli: क्रिकेट के सूपरस्टार विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. दोनों के फैंस उन्हें प्यार से विरुष्का बुलाते हैं. विराट और अनुष्का की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी. जहां से उनका रिश्ता शुरु हुआ. इसके बाद 2017 में दोनों ने सात फेरे ले लिए. विराट और अनुष्का का रिश्ता इतना आसान नहीं रहा. विराट के क्रिकेट करियर का भी असर अनुष्का पर पड़ता रहा. जब कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो इसका कारण अनुष्का को ठहराया जाता. इसी तरह कपल का ब्रेकअप भी हो गया था. लेकिन बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने दोनों की सुलह कराई थी.
सलमान ने कराई सुलह
बताया जाता है कि शादी के एक-दो साल पहले विराट और अनुष्का का ब्रेकअप हो गया था. हालांकि, दोनों में से किसी ने पब्लिक्ली कोई बयान नहीं दिया. मीडिया में तमान रिपोर्ट आ रही थी जिनमें ब्रेकअप के कारण बताए जा रहे थे. लेकिन फिल्म सुलतान की शुटिंग के दौरान सलमान खान ने अनुष्का और विराट की सुलह करा दी. उन्होंने अनुष्का से कहा कि अगर प्यार सच्चा है तो उसे रखा, सच्चा प्यार बार-बार नहीं मिलता. इस सलाह के बाद दोनों का पैचअप हो गया. आखिर में दोनों ने 2017 में शादी कर ली थी.
यह भी पढ़ें: Haq Movie Cast Fees: ‘हक’ फिल्म के लिए इमरान हाशमी और यामी गौतम ने वसूली मोटी रकम, जानिए बाकी एक्टर्स को कितनी फीस मिली
आसान नहीं रहा दोनों का सफर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्यार का सफल बिलकुल भी आसान नहीं रहा है. अनुष्का को कई बार विराट के हाई प्रेशर करियर के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. जब भी क्रिकेट के मैदान पर कोहली का प्रदर्शन नीचे जाता था. तो लोग अनुष्का को जिम्मेदार ठहराते थे. ऐसा ही 2025 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद हुआ था. कई जगह अनुष्का के पुतले जलाए गए थे. लेकिन सब कुछ झेलने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ खड़ रहे.