रजनीकांत पर भारी पड़े Jr. NTR, दूसरे ही दिन ‘कुली’ से आगे निकली ‘वॉर 2’, जानें कुल कलेक्शन
दूसरे दिन 'वॉर 2' ने मचाया कोहराम
Coolie Vs War 2: 14 अगस्त को रिलीज हुई दो दिग्गज फिल्मों, रजनीकांत (Rajinikanth ) की ‘कुली’ (Coolie) और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर (Hrithik Roshan-Jr NTR) की ‘वॉर 2’ (War 2) के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले दिन ‘कुली’ ने बाजी मारी थी, लेकिन दूसरे ही दिन यानी स्वतंत्रता दिवस पर ‘वॉर 2’ ने शानदार उछाल के साथ रजनीकांत की फिल्म को पछाड़ दिया है. दोनों फिल्मों ने दो दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन दिखाया दम
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 56.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पहले दिन के 51.50 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस तरह, दो दिनों में ‘वॉर 2’ का कुल कलेक्शन 108 करोड़ रुपये हो गया है. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा उठाते हुए फिल्म ने 49.9% से 63.86% तक की ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो दर्शकों के उत्साह को दर्शाता है.
‘कुली’ की कमाई में आई गिरावट
रजनीकांत की ‘कुली’, जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये की धमाकेदार शुरुआत की थी. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 17.7% की गिरावट देखी गई और यह 53.50 करोड़ रुपये तक सिमट गई. फिर भी, दो दिनों में ‘कुली’ का कुल कलेक्शन 118.50 करोड़ रुपये रहा, जो ‘वॉर 2’ से 10.50 करोड़ रुपये ज्यादा है. फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन किया, पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ वर्ल्डवाइड 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली.
एडवांस बुकिंग में ‘कुली’ का रहा दबदबा
रिलीज से पहले ‘कुली’ ने एडवांस बुकिंग में ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ा था. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘कुली’ ने भारत में 4.91 लाख टिकट बेचकर 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि ‘वॉर 2’ ने 9,295 टिकट बेचकर 34.34 लाख रुपये कमाए. खासकर तमिल बेल्ट और ओवरसीज मार्केट में रजनीकांत की फैन फॉलोइंग ने ‘कुली’ को मजबूत शुरुआत दी. हालांकि, नॉर्थ इंडिया में ‘वॉर 2’ ने बेहतर प्रदर्शन किया, जहां इसने 32,761 टिकट बेचे.
दोनों फिल्मों का बजट
‘कुली’ का बजट 350-400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें रजनीकांत ने 200 करोड़ रुपये की फीस ली है. फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन और आमिर खान का कैमियो भी है. दूसरी ओर, ‘वॉर 2’ का बजट भी करीब 400 करोड़ रुपये है, और इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी हैं. दोनों फिल्में पैन-इंडिया ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, जिससे यह क्लैश और रोमांचक हो गया है.
‘वॉर 2’ ने बनाए कई रिकॉर्ड
‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया, ‘गदर 2’ और ‘स्त्री 2’ के 55.40 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए. यह फिल्म 2025 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो चुकी है, जिसने सनी देओल की ‘जाट’ (90.34 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी मात दे दी.
यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: आजादी के रंग में रंगा बॉलीवुड, दिग्गज चेहरों ने फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
‘कुली’ की वर्ल्डवाइड कमाई
‘कुली’ ने भारत के साथ-साथ ओवरसीज मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन किया. पहले दिन के 153.50 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बाद, दूसरे दिन भारत के 53.50 करोड़ रुपये के साथ फिल्म 207 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई. यह रजनीकांत की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘जेलर’ (108.4 करोड़ रुपये, तीन दिन) से तेज गति से कमाई कर रही है.