‘मुझे घर में नहीं मिल रही शांति…’, रोते हुए तनुश्री ने लगाई मदद की गुहार, Video
तनुश्री दत्ता वीडियो में रो पड़ीं
Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Datta) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आईं. वीडियो में उन्होंने दावा किया कि पिछले 4-5 सालों से उन्हें उनके ही घर में लगातार परेशान किया जा रहा है. तनुश्री ने कहा- ‘मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है. मैंने पुलिस को फोन किया, वे आए और मुझे पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करने को कहा.’
2018 के मी टू मूवमेंट से जुड़ा उत्पीड़न
तनुश्री ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं. ये 2018 से चल रहा है #metoo। आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया. प्लीज कोई मेरी मदद करो.’ उन्होंने संकेत दिया कि यह उत्पीड़न 2018 में उनके द्वारा शुरू किए गए मी टू मूवमेंट से जुड़ा हो सकता है, जब उन्होंने एक्टर नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
घर में असुरक्षित एक्ट्रेस
तनुश्री ने बताया कि वह अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं करतीं हैं. उन्होंने कहा कि नौकरानियों के साथ उनके बुरे अनुभव रहे हैं, जिन्हें वह ‘प्लांटेड’ मानती हैं. उन्होंने कहा – ‘मैं मेड नहीं रख सकती, क्योंकि वे चोरी करती हैं और गलत काम करती हैं. मुझे सारा काम खुद करना पड़ता है.’ इसके अलावा, उन्होंने घर की छत और दरवाजे के पास से आने वाली अजीब आवाजों का जिक्र किया, जो 2020 से रोजाना हो रही हैं. इस तनाव के कारण उन्हें क्रोनिक फटीग सिंड्रोम हो गया है, जिसने उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत को प्रभावित किया है.
पुलिस और कानूनी कार्रवाई
वीडियो में तनुश्री ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को पुलिस को बुलाया था, लेकिन उन्हें पुलिस स्टेशन जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज करने को कहा गया. उन्होंने कहा- ‘मैं शायद कल या परसों शिकायत दर्ज करूंगी, क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है.’ वह जल्द ही FIR दर्ज करने की योजना बना रही हैं.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट-लेवल कहानी के साथ ‘Spider-Man 4’ में टॉम हॉलैंड की वापसी, केविन फीगे ने किया खुलासा
मी टू और नाना पाटेकर विवाद
2018 में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद भारत में मी टू मूवमेंट ने जोर पकड़ा था. इस साल मार्च में मुंबई की एक कोर्ट ने नाना पाटेकर को इन आरोपों से बरी कर दिया, क्योंकि तनुश्री के पास पर्याप्त सबूत नहीं थे. तनुश्री ने इसे ‘फेक न्यूज’ करार देते हुए दावा किया था कि उनकी लीगल टीम केस जीत चुकी है और जल्द चार्जशीट दाखिल होगी.