Kantara Chapter 1 OTT Release: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ OTT पर कब और कहां होगी रिलीज, देखिए पूरी डिटेल

Kantara Chapter 1 OTT Release: ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही कंतारा चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी उंसके चार हफ्ते बाद यानि 30 अक्टूबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
Kantara Chapter 1

कांतारा चैप्टर 1

Kantara Chapter 1 OTT Release: साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ ने सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थी. वहीं अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. जानकारी के अनुसार ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ओटीटी राइट्स काफी मोटी रकम में बिके हैं. हम आपको बताने वाले हैं कि सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के तुरंत बाद फिल्म को कहां स्ट्रीम किया जा सकता है.

125 करोड़ में बिके ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ओटीटी राइट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स को 125 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, यह किसी कन्नड़ फिल्म के लिए अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई में से एक है, जो ‘केजीएफ 2’ के बाद दूसरे नंबर पर है. इस प्लेटफ़ॉर्म ने सभी भाषाओं के लिए राइट्स हासिल कर लिए हैं और इसे पूरे भारत में ओटीटी पर रिलीज़ करने का वादा किया है.

इस दिन होगी OTT पर रिलीज

ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही ‘कंतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी उंसके चार हफ्ते बाद यानी 30 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटिल डेब्यू करेगी. आपको बता दें कि यह फिल कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में स्ट्रीम होगी. वहीं हिन्दी का डब वर्जन आठ हफ़्ते बाद आने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-Jolly LLB 3 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी जॉली एलएलबी 3, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

कांतारा चैप्टर 1 की कहानी और स्टार कास्ट

यह फिल्म कदंब शासनकाल के कई सदियों पहले की इतिहास पर आधारित है. ‘कंतारा चैप्टर 1’ मनुष्य और नेचर के संघर्ष को बताती है. इसकी मुख्य कहानी की बात करें तो यह कंतारा के आदिवासियों और राजा के बीच संघर्ष को बयां कर रही है. दूसरे भाग में दैवीय भूमि संरक्षकता की उत्पत्ति पर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया है.

वहीं फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश थुमिनल, दिवंगत राकेश पुजारी, शनिल गौतम और कई अन्य कलाकार अपना-अपना किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म का निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी ने ही किया है.

ज़रूर पढ़ें