RJ Mahvash and Chahal की वायरल हुई तस्वीर तो Dhanashree ने किए पुरानी फोटोज रिस्टोर, क्रिप्टिक स्टोरी ने बढ़ाई हलचल

Yuzvendra Chahal-Dhanashree: चहल से तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से युजवेंद्र चहल के साथ की पुरानी तस्वीरों को अनआर्काइव (रिस्टोर) कर दी हैं. उन्होंने यह कदम उठाया जब चहल और आरजे महवश को एक साथ देखा गया. इतना ही नहीं धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी भी शेयर की है.
Yuzvendra Chahal-Dhanashree

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की

Yuzvendra Chahal-Dhanashree: ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल मुकाबले में जहां भारत ने जीत दर्ज की वहीं मैच देखने आए युजवेंद्र चहल के साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आई. जिसके बाद हर जगह चहल पर मिस्ट्री गर्ल यानी RJ Mahvash की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आगे की तरह फैल गई. युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा के बीच रिश्ते में चल रही उथल-पुथल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अब इसके तुरंत बाद चहल को RJ Mahvash के साथ फाइनल मैच के दौरान साथ देखा गया.

अब तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से युजवेंद्र चहल के साथ की पुरानी तस्वीरों को अनआर्काइव (रिस्टोर) कर दी हैं. उन्होंने यह कदम उठाया जब चहल और आरजे महवश को एक साथ देखा गया. इतना ही नहीं धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी भी शेयर की है.

पति के साथ की तस्वीरें हुई रिस्टोर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री ने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से युजवेंद्र के साथ की सभी तस्वीरें हटा दी थीं. हालांकि, अब ये तस्वीरें उनकी फीड पर वापस आ गई हैं, जिससे प्रशंसक उनके वर्तमान रिश्ते की स्थिति को लेकर कुछ समझ नहीं पा रहे हैं. बता दें कि 9 मार्च को ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल के दौरान युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को एक साथ एक स्टैंड में देखा गया था.

धनश्री को हुई जलन

जब इसका वीडियो और फोटो वायरल हुआ तो कुछ लोगों ने तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र की आलोचना की, जबकि कुछ लोग उनकी केमिस्ट्री को देखकर उनके समर्थन में दिखे. अब इन वीडियो फोटोज के वायरल होने पर चहल की पत्नी धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. सोमवार को धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट साझा किया, जिसमें लिखा था, ‘महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहता है.’ यह पोस्ट युजवेंद्र को मैच में आरजे महवश के साथ देखे जाने के बाद आया है.

आरजे ने अफवाहों को बताया भ्रामक

बता दें कि दिसंबर में भी चहल और आरजे महवश को साथ में देखा गया था. इसके बाद फाइनल मुकाबले में 9 मार्च को इन दोनों को फिर से साथ कैप्चर किया गया है. जिसके बाद दोनों के डेटिंग की खबरें काफी टूल पकड़ रहीं हैं. हालांकि महवश ने डेटिंग की अफवाहों का खंडन कर दिया है.

यह भी पढ़ें: CG News: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, रांची ले जाने के दौरान भागने की कोशिश में था

आरजे महवश ने इंस्टा पर स्टोरी डाल कर चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों को झूठा बताया. उन्होंने इन अफवाहों को निराधार और भ्रामक बताया. और कहा कि पब्लिक फिगर को अक्सर अपने निजी जीवन को लेकर जांच का सामना करना पड़ता है.

ज़रूर पढ़ें