Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार आरोपी कौन? नहीं है वैध दस्तावेज, बांग्लादेशी होने का शक

Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था. आरोपी के पास से भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है.
Saif Ali Khan Attack Case

मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी के पास से भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है

Saif Ali Khan Attack: शनिवार देर मुंबई पुलिस ने ठाणे से सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी जानकारी खुद मुंबई पुलिस ने दी है. रविवार सुबह मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था. आरोपी के पास से भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. उसके पास से जो चीजें मिली हैं, उसके आधार पर उसके बांग्लादेशी होने का शक है.

मुंबई पुलिस ने पीसी में बताया कि उसका असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. जिसकी उम्र 30 साल है. भारत में अवैध रूप से आने के बाद उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था. वह पहली बार सैफ के अपार्टमेंट में घुसा था. वह 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था. यहां वह हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था.

कभी हिंदू तो कभी मुस्लिम

महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार शख्स पुलिस के सामने बार-बार नाम बदल रहा था. अधिकारियों ने रविवार की आधी रात उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद इस आरोपी ने पहले खुद को हिंदू बताते हुए अपना नाम विजय दास फिर बिजॉय दास बताया. इसके बाद उसने खुद को मुस्लमान बताते हुए अपना नाम मोहम्मद इलियास बताया. लेकिन अब उसका असली नाम सामने आ चूका है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है.

मुंबई पुलिस ने किया खुलासा

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ’16 जनवरी को रात 2 बजे एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ था. बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और आज 19 जनवरी की आधी रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. आरोपी चोरी के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी. उसके बाद आगे की जांच शुरू की जाएगी.

आरोपी बांग्लादेशी हो सकता है- DCP दीक्षित

DCP दीक्षित ने आगे कहा- ‘हमें शक है कि वो बांग्लादेशी है. उसके पास से कोई भी वैध भारतीय दस्तावेज नहीं मिले हैं. इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वो एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका इरादा सिर्फ चोरी करने का था और इसीलिए वह घर में घुसा था. मगर अचानक सैफ अली खान उसके सामने आ गए और उसने अभिनेता पर चाकू से कई बार वार किया, जिसमें वह घायल हो गए. मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. पुलिस मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बारे में और जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर वह बांग्लादेशी नागरिक है, तो उसने भारत में अवैध एंट्री कैसे की.

यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में जारी है ठंड का कहर, 17 राज्यों में छाया कोहरा, लेट हो रही ट्रेन-फ्लाइट

पहचान बदल कर रह रहा था शहजाद

मुंबई पुलिस ने आरोपी हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को ठाणे स्थित हीरानंदानी एस्टेट के पास मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट के पास एक लेबर कैंप से पकड़ा है. वह झाड़ियों में छिपा हुआ था. वह मुंबई में अपनी पहचान बदलकर बिजॉय दास के नाम से रह रहा था.

दुर्ग से RPF ने पकड़ा था संदिग्ध

सैफ पर हमले के मामले में पुलिस ने अब तक 45 से अधिक लोगों से पूछताछ की है. कई लोगों को शक के आधार पर हिरासत में भी लिया गया था. इसी कर्म में शनिवार एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया गया था. RPF की तरफ से यह बताया गया था कि संदिग्ध को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया था. यह शख्स जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था. इसकी पहचान मुंबई से भेजे गए, फोटो के आधार पर की गई थी.

ज़रूर पढ़ें