‘Shark Tank India’ सीजन 4 के सबसे अमीर जज की कितनी है नेटवर्थ, जानिए लिस्ट में कौन सबसे आगे

रिपोर्ट के मुताबिक, 16,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अग्रवाल शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के अब तक सबसे अमीर जज हैं.
Shark Tank India

शार्क टैंक इंडिया

Shark Tank India Season 4: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) एक हिंदी बिजनेस रियलिटी टेलीविजन सीरीज है (Business Reality Show). यह शो अमेरिकी शो शार्क टैंक (Shark Tank America) की इंडियन फ्रेंचाइजी है. शार्क टैंक इंडिया का मोस्टअवेटेड चौथा सीजन 6 जनवरी, 2025 को सोनी लिव पर शुरू हुआ, जिसमें देश के कुछ सबसे सफल उद्यमी एक साथ आए.

अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम), अमन गुप्ता (बोट), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट) और विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स) जैसे जजों की वापसी के साथ, इस सीजन में दो नए चेहरे भी शामिल हुए, स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल और वीबा के संस्थापक विराज बहल. सोनी टीवी के इस पॉपुलर टीवी शो में कुल आठ जज हैं, जिनके पास करोड़ों की दौलत है. आइए जानते हैं शो में नए-नए एंटरप्रेन्योर को इक्विटी के बदले फंड देने वाले ये जज कितने अमीर हैं.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के सबसे अमीर जज

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में जजों का एक पावरहाउस पैनल शामिल है, जिसमें सभी जज करोड़ों की कंपनियों के प्रमुख हैं. जिसमें ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल 16,000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर बनकर उभरे हैं. शार्क टैंक में जज के तौर पर आए रितेश अग्रवाल OYO रूम्स के संस्थापक और सीईओ है. इनकी संपत्ति सभी शार्क जजेस के कहीं आगे है. रिपोर्ट के मुताबिक, 16,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अग्रवाल शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के अब तक सबसे अमीर जज हैं.

रितेश अग्रवाल ने 2011 में अपने बिजनेस के काम को आगे बढ़ाने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था. जिसके बाद उन्होंने पहले ओरावेल स्टेज़ की स्थापना की, जो एयरबीएनबी जैसा ही एक प्लेटफ़ॉर्म है. 2012 में वेंचर नर्सरी प्रोग्राम में शामिल होने के बाद इस बिजनेस ने काफी उछाल देखा. उसके बाद 2013 में, अग्रवाल की कंपनी ने थिएल फ़ेलोशिप के हिस्से के रूप में $100,000 का अनुदान जीता और बाद में उसी वर्ष, कंपनी को OYO रूम्स में रिबरेंड कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ वाले फुलेरा गांव में  Amitabh Bachchan की एंट्री, फोटो देख फैंस ने की ये कैसी डिमांड…!

रितेश अग्रवाल की सफलता किसी से भी छुपी नहीं रही. उनकी सफलता को देख उन्हें फोर्ब्स की 30 अंडर 30 एशिया सूची में शामिल किया गया और हुरुन रिच लिस्ट ऑफ़ इंडिया 2024 (Hurun Rich List of India 2024) में शीर्ष 10 सबसे युवा भारतीय अरबपतियों में भी स्थान दिया गया.

शार्क्स टैंक इंडिया के अन्य जजों की नेटवर्थ

अनुपम मित्तल: 185 करोड़ रुपये

अमन गुप्ता: 720 करोड़ रुपये

नमिता थापर: 600 करोड़ रुपये

पीयूष बंसल: 600 करोड़ रुपये

कुणाल बहल: 900 करोड़ रुपये

ज़रूर पढ़ें