Zubeen Garg Death: स्कूबा डाइविंग करते समय फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की मौत, इंडस्‍ट्री में शोक की लहर

Zubeen Garg Death Reason: सिंगापुर पुलिस ने हादसे के बाद उन्हें समुद्र से रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.
Zubeen Garg Death Reason In Hindi

जुबीन गर्ग

Zubeen Garg Death News: म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग को लेकर बुरी खबर आ रही है. सिंगर ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन के साथ एक हादसा हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई. मौजूदा जानकारी के अनुसार, सिंगापुर पुलिस ने हादसे के बाद उन्हें रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. जुबीन गर्ग के निधन की खबर से इंडस्‍ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं उनके मौत की खबर पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है.

कैसे हुई सिंगर की मौत?

बता दें कि, इन दिनों जुबीन सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल अटेंड करने पहुंचे थे. ये इवेंट सिंगापुर में 19-20 सितंबर को होना था. इवेंट के पहले सिंगर स्कूबा डाइविंग करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया. जिसमें उनकी मौत हो गई. हालांकि अभी मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण स्पष्ट हो सकेगा.

इंडस्‍ट्री को दिया था ये हिट गाना

जुबीन गर्ग ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. इसमें ‘गैंगस्टर’ फिल्म “या अली” शामिल है. ये गाना उनका सबसे ज्यादा सुना जाने वाले गाने मे से एक है. उनकी मौत के बाद से म्यूजिक इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर जुबीन के चाहने वाले और उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

जुबीन असम के सबसे प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक थे. 52 वर्ष की आयु में उनका यह आकस्मिक निधन संगीत और संस्कृति के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति माना जा रहा है. असम और नॉर्थ ईस्ट भारत के लोग उन्हें न केवल एक कलाकार बल्कि समाजसेवी और सांस्कृतिक आइकन के रूप में देखते हैं.

ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 में नहीं चला अक्षय का जादू, एडवांस बुकिंग में अब तक बिके इतने टिकट

पीएम मोदी ने पोस्‍ट कर जताया शोक

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबीन की मौत पर दुख व्ययक्‍त किया हैं. उन्‍हें सिंगर के लिए शोक जताते हुए लिखा, ‘लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूँ. उन्हें संगीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए याद किया जाएगा. उनकी प्रस्तुतियाँ सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थीं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने व्‍यक्‍त किया दुख

जुबिन गर्ग की मौत पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपने सोशल मीडिया लिखा, ‘यह बेहद दुखद समाचार है. असम और देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. असम ने अपने सबसे प्रिय सपूतों में से एक को खो दिया है. जुबीन गर्ग का राज्य के लिए क्या महत्व था, यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, वे बहुत जल्दी चले गए.’

ज़रूर पढ़ें