Big Boss 19 के फैमिली वीक में क्यों नहीं आएंगी Tanya Mittal की मां? कंटेस्टेंट ने खुद किया खुलासा

Big Boss 19: तान्या मित्तल शो में घर के अंदर अक्सर अपनी मां का जिक्र करती नजर आती हैं. हालांकि, अब तान्या के एक खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है.
Tanya Mittal

Tanya Mittal: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 इन दिनों खूब चर्चा में है. बिग बॉस की फेमस कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शो के शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. तान्या को इस सीजन का मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है. वो अपने गेम प्लान को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. बता दें कि, जल्द ही बिग बॉस में फैमिली वीक शुरू होने वाला है. लेकिन वीक शुरू होने से पहले ही इसकी खूब चर्चा हो रही है.

क्या है फैमिली वीक?

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या और शहबान समेत कुछ अन्य कंटेस्टेंट के बीच फैमिली वीक की चर्चा देखने को मिली. बिग बॉस के घर के अंदर फैमिली वीक वो सप्ताह होता है जिसमें शो के अंदर कंटेस्टेंट के परिवार वाले घर में आते हैं और उन्हें कोई सलाह देकर जाते हैं. बिग बॉस में तान्या ने फैमिली वीक से जुड़ी एक जानकारी दी है. जिसने सबको हैरान कर दिया है.

फैमिली वीक में नहीं आएंगी तान्या की मां

दरअसल, तान्या मित्तल शो में घर के अंदर अक्सर अपनी मां का जिक्र करती नजर आती हैं. हालांकि, अब तान्या के एक खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है. तान्या ने खुलासा करते हुए बताया कि फैमिली वीक में उनकी मां नहीं आएगी बल्कि उनके परिवार के अन्‍य सदस्‍य आएंगे. इस खुलासे के बाद शो के कंटेस्टेंट हैरान है और फैंस भी कई तरह के सवाल कर रहें है कि उनके परिवार का कोई और सदस्य क्यों आएगा.

तान्‍या के चाचा-चाची की होगी एंट्री

तान्या ने शो में अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया कि फैमिली वीक में उनके चाचा-चाची ही बिग बॉस हाउस में एंट्री लेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि तान्या ने शो की शुरुआत में मेकर्स को उनका ही विवरण दिया था. हालांकि, तान्या के इस जवाब से शहबाज संतुष्ट दिखाई नहीं दिए.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद, घर पर ही चलेगा इलाज, जानें अभी कैसी है तबीयत

बता दें कि, सलमान खान शो में मिड वीक एविक्शन से घरवालों को बड़ा झटका लगने वाला है. फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि किस का सफर फिनाले के बेहद करीब पहुंचकर खत्म हो जाएगा. 

ज़रूर पढ़ें