Sonu Sood की पत्नी सोनाली का भीषण एक्सीडेंट, ट्रक से जा टकराई कार, एक्टर ने बताया अब कैसी है हालत
सोनू सूद
Sonu Sood: एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) का मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वह घायल हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को सोनाली सूद की कार हाईवे पर एक ट्रक से जा टकराई थी. कार में सोनाली सूद, उनकी बहन का बेटा और एक अन्य महिला भी थी. एक्टर सोनू सूद मंगलवार को नागपुर पहुंच गए थे. उन्होंने पत्नी की चोट के बारे में बताया कि सोनाली अभी ठीक हैं.
न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, सोनाली सूद और साली सुनीता नागपुर के वर्धा रोड स्थित फ्लाईओवर पर हुए हादसे में घायल हो गईं. सोनाली सूद जिस कार में बैठी थीं, उसने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. यह हादसा सोमवार रात 10.30 बजे हुआ. दोनों घायलों को इलाज के लिए नागपुर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोनू सूद की पत्नी का कार एक्सीडेंट, गाड़ी के उड़े परखच्चे#SonuSood #Accident #RoadAccident #VistaarNews pic.twitter.com/cfEIPsxom1
— Vistaar News (@VistaarNews) March 25, 2025
कार का वीडियो आया सामने
एक्टर की पत्नी की कार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि टक्कर जोरदार रही होगी. बता दें कि सोनू सूद और सोनाली की 1996 में शादी हुई थी. पेशे से प्रोड्यूसर सोनाली आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. कपल के दो बेटे हैं, जिनके नाम अयान और इशांत हैं. सोनू सूद की हाल ही में आई फिल्म फतेह में उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया था.
सोनू सूद भी आखिरी बार ‘फतेह’ में ही नजर आए थे. इस मूवी में सोनू सूद को अलग अवतार में देखा गया था. हालांकि, ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.