नए लोगों को इंडस्ट्री में मौका देना है हमारी ज़िम्मेदारी- बोले KGF फेम यश
Yash: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार यश ने हाल ही में अपनी इंडस्ट्री में स्ट्रगलर और नए कलाकारों को मौका देने के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए. केजीएफ की अपार सफलता के बाद यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का एक नाम बन चुके हैं.
अपने एक्टिंग टैलेंट और लुक्स से ऑडियंस का दिल जीतने के बाद केजीएफ फेम रॉकी भाई ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा, “हो सकता है कि आने वाले दिनों में हमारी इंडस्ट्री और भी बड़े लेवल पर पहुंच जाएगी, क्योंकि बॉलीवुड और बाकी कई डिस्ट्रिब्यूटर्स हमारी इंडस्ट्री की ओर जिस तरीके से देखते हैं उससे यह साफ जाहिर होता है की आने वाले दिनों में हम और भी बड़े लेवल पर पहुंचने के लिए तैयार हैं. देश भर में जिस तरीके से हमारी इंडस्ट्री की सराहना हुई है उसे देखते हुए हमें अब सफलता का पूरा बोझ 2 3 बड़े स्टार्स पर नहीं डालना चाहिए”.
KGF से लाइम लाइट में आए थे यश
यश ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे नए कलाकारों को मौका देने की भी बात कही. यश ने बताया कि हमको नए कलाकारों पर भी ध्यान देना चाहिए और बराबर का मौका देना चाहिए क्योंकि नए कलाकारों में शुरुआत दिनों में बहुत उत्साह और उल्लास रहता है. लेकिन कुछ वक्त के बाद अगर उनको सही मौका नहीं मिलता तो वे इंडस्ट्री को छोड़ कहीं और अवसर की खोज में निकल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Suhani Bhatnagar: नहीं रहीं दंगल की छोटी ‘बबीता’, एक्ट्रेस सुहानी भटनागर ने 19 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
हमारी ज़िमेदारी है नए लोगों को मौका देना
यश ने प्रशांत शील जैसे डायरेक्टर्स के बारे में भी बात की जो अपनी फिल्मों को खुले तौर पर बढ़ावा देते हैं. यश ने कहा कि प्रशांत शील कि निर्देशित फिल्म उग्रह उनकी पहली फिल्म थी जिसके सैटेलाइट राइट्स किसी ने नहीं खरीदे थे. हालांकि फिल्म बनने के बहुत वक्त बाद राइट्स किसी दूसरी कंपनी ने खरीदा.
उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि यह उन्होंने किसके लिए और क्यों इतना संघर्ष किया था. फिर उनकी दूसरी फिल्म केजीएफ थी जो ब्लॉकबस्टर रही और फिल्म ने खूब कमाई की, वे ऐसा इसलिए कर पाए क्योंकि लोगों को उन पर भरोसा था की वे कितने टैलेंटेड हैं. अगर प्रशांत वो यह मौका नही मिलता तो वे किसी और अवसर की तलाश में इंडस्ट्री को छोड़ देते. यश ने आगे कहा की यह हमारी जिमेदारी है की हम यंग और नए टैलेंट को बराबर का मौका दें.
यश के अपकमिंग प्रोजेक्ट
यश बहुत जल्द गैंगस्टर फिल्म में नजर आयेंगे जिसे गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है, यह एक गैंगस्टर बेस्ड फिल्म है जो गोवा के बैकग्राउंड पर फिल्माई गई है. साथ ही नितेश तिवारी की अगली फिल्म रामायण में यश रावण के रोल में नजर आएंगे.