‘सबक सिखाना पड़ेगा’, Rashmika Mandana को कांग्रेस विधायक की धमकी, जानें क्यों बढ़ा है विवाद
एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि रश्मिका ने कन्नड़ भाषा का 'अपमान' किया
Rashmika Mandana: इन दिनों साउथ से बॉलीवुड में आई रश्मिका मंदाना को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इस बवाल का मुख्य कारण कांग्रेस नेता द्वारा एक्ट्रेस को धमकी देना है. सोमवार, 3 मार्च को कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रविकुमार गौड़ा गनीगा (Ravikumar Gowda Ganiga) ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा है कि एक्ट्रेस को अब सबक सीखना पड़ेगा.
क्या है पूरा विवाद?
‘बेंगलुरू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में सरकार ने रश्मिका मंदाना को शामिल होने के लिए न्योता भेजा था. मगर रश्मिका ने इसे कुछ कारणों की वजह से मना कर दिया. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक ने रश्मिका को घेरा है. उन्होंने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि रश्मिका ने कन्नड़ भाषा का ‘अपमान’ किया है. उन्होंने बेंगलुरु के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के सरकार के न्योते को ‘ठुकरा’ दिया है.
Bengaluru | Congress MLA Ravikumar Gowda Ganiga says, "Rashmika Mandanna, who started her career with the Kannada movie Kirik Party in Karnataka, refused to attend the International Film Festival last year when we invited her. She said, 'I have my house in Hyderabad, I don’t know… pic.twitter.com/uftmWfrMZ6
— ANI (@ANI) March 3, 2025
कर्नाटक के मांड्या सीट से विधायक रविकुमार का कहना है कि रश्मिका ने कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपना करियर शुरू किया था. और अब उन्होंने आने से मना कर दिया है. रविकुमार ने आगे बताया- ‘मेरे एक विधायक दोस्त ने एक्ट्रेस को इनवाइट करने के लिए 10-12 बार उनके घर गए थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कन्नड़ इंडस्ट्री में पले-बढ़े होने के बावजूद उसका अपमान किया. क्या हमें उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए?’
भाजपा ने कांग्रेस पर किया पलटवार
कांग्रेस विधायक के इस धमकी पर भजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने श्मिका को सपोर्ट करते कांग्रेस पर हमला बोला. राजीव ने रविकुमार को लताड़ लगते हुए एक्स पर लिखा- ‘आप राहुल गांधी की कांग्रेस से कभी गुंडे को अलग नहीं कर सकते. ये घमंडी कर्नाटक विधायक एक एक्ट्रेस को ‘सबक सिखाना’ चाहता है. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को संविधान पढ़ना चाहिए. एक्ट्रेस सहित हर नागरिक के अधिकार हैं और मत भूलें कि आपका दायित्व कानून और नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करना है. अगर वह संविधान में एक ‘सबक’ चाहता है तो मुझे/हमें इस गुंडे को ‘सबक सिखाने’ में खुशी होगी, वो भी फ्री, कहीं भी. कॉल करें.’
You can never separate goon from Rahul Congressman.
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@RajeevRC_X) March 3, 2025
This pompous overblown #Karnataka MLA from constitution waving @RahulGandhi 's party, wants to "teach a lesson" to an actress.
I want to tell @DKShivakumar and @siddaramaiah to read up constitution – every citizen including… https://t.co/RV27NtFWqL
यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधी कुमार विश्वास की बेटी, जानें कौन हैं Agrata के पति Pavitra Khandelwal
रश्मिका ने रखी अपनी बात
इस मामले को लेकर रश्मिका ने बीते दिनों एक इवेंट में कहा था कि ‘मैं हैदराबाद से हूं. मैं यहां अकेले आई थी, लेकिन आज आप सभी के परिवारों का हिस्सा बन गई हूं.’