हार्ट अटैक नहीं, इस वजह से हुई सिंगर जुबीन गर्ग की मौत, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Zubeen Garg: मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि सिंगापुर उच्चायोग और सिंगापुर की अदालत ने जुबीन गर्ग का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है. जिसमें साफ लिखा है कि उनकी मौत डूबने से हुई थी.
Zubeen Garg

जुबीन गर्ग

Zubeen Garg: पॉपुलर सिंगर और एक्टर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को निधन हो गया था. इस खबर ने उनके लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया. पहले इस घटना को लेकर खबर आई कि सिंगर की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है. असम के सीएम हेमंत सरमा ने बताया की उनकी मौत के पीछे की वजह डूबना है.

मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि सिंगापुर उच्चायोग और सिंगापुर की अदालत ने जुबीन गर्ग का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है. जिसमें साफ लिखा है कि उनकी मौत डूबने से हुई थी. घटना सिंगापुर में हुई, इसलिए इस मामले की जांच वहां की पुलिस करेगी. वहीं, असम सरकार सिर्फ साजिश से जुड़े आरोपों की जांच करेगी.

परिवार और विवाद

जुबीन गर्ग के निधन के बाद उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ 54 एफआईआर दर्ज की गई हैं. मामला अब सीआईडी के पास है. हालांकि, गर्ग की पत्नी गरिमा ने अपने पति के मैनेजर का बचाव किया और फैंस से अपील की कि उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया जाए.

मुख्यमंत्री की अपील

सीएम सरमा ने जनता से कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और साजिश की बातों में न पड़ें. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस समय सरकार और समाज की पहली प्राथमिकता जुबीन गर्ग को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई देना है. जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गायक की विरासत का सम्मान करेगी और उनकी यादों को हमेशा संजोकर रखेगी.

यह भी पढ़ें: जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, बेकाबू भीड़ गुवाहाटी

ज़रूर पढ़ें