प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 25 लाख मुफ्त LPG कनेक्शन, आसान स्टेप्स में जानिए कैसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
Pradhanmantri Ujjwala Yojana: मोदी सरकार ने LPG कनेक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नए कनेक्शन बांटेगी. गरीब परिवारों को मुफ्त में LPG कनेक्शन मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि योजना के तहत एक मुफ्त LPG सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर मिलेगा. हर एक कनेक्शन पर 2050 रुपये खर्च होंगे.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए क्या पात्रता है और कैसे इसमें आवेदन कर सकते हैं. स्टेप बाइ स्टेप पूरे प्रोसेस को यहां समझिए.
इन लोगों को ही मिलेगा योजना का लाभ
अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए पात्रता जानना बेहद जरूरी है. गरीब परिवार के लोगों, एससी और एसटी वर्ग की वयस्क महिलाएं, जिनके पास पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं हैं, वे ही इस योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन का लाभ ले पाएंगे. अगर आप भी पात्रता को पूरा करते हैं तो आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
उज्ज्वला 2.0 योजना के लिए आप इन आसान स्टेप्स के जरिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
- आप आधिकारिक वेब साइट https://pmuy.gov.in/e-kyc.html पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद कंपनी का नाम चुनें.(जैसे- इंडेन, भारत गैस आदि)
- अब अपना राज्य, जिला और डिस्ट्रिब्यूटर को चुनें.
- अब आपको मोबाइल नंबर और ओटीपी डालना होगा.
- अब आपको पर्सनल डिटेल(नाम, पता, बैंक डिटेल आदि) देनी होगी.
- सब्मिट करने के बाद आपको एक रिफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा.
- अब रिफरेंस नंबर को लेकर आप गैस एजेंसी के पास जा सकते हैं.
उत्पादक देशों से भी कम कीमत पर भारत में मिलती है LPG
अभी तक उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वालों को सिर्फ 553 रुपये में सिलेंडर रिफिल हो जाता है. दुनिया में जो एलपीजी उत्पादक देश हैं, वहां पर मिलने वाले सिलेंडर से भी ये कम कीमत है. इस समय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ 33 लाख से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है. अब 25 लाख लाभार्थी और जुड़ने से अब ये संख्या 10 करोड़ 60 लाख तक पहुंच जाएगी.
फिलहाल त्योहार के सीजन में मोदी सरकार के इस ऐलान ने गरीबों को खुश होना का मौका दिया है.
ये भी पढे़ं: UP Police Encounter: लाइट, कैमरा, एक्शन…गोली मारने के बाद पुलिस आरोपी से बोली- हंसना मत; फिर बनाया वीडियो