पेट से निकली 29 चम्मचें और 19 टूथब्रश, सर्जरी करने वाले डॉक्टर भी रह गए हैरान
ऑपरेशन के बाद युवक सचिन
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक युवक को तेज पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने जब उसके पेट की जांच की तो सभी के होश उड़ गए. युवक के पेट से 29 स्टील के चम्मच और 19 टूथब्रश निकाले जिन्हें देख डॉक्टर हैरान रह गए.
नशामुक्ति केंद्र में गुस्से के चलते निगले सामान
दअसल यह मामला हापुड़ के देव नंदिनी अस्पताल का बताया जा रहा है. युवक का नाम सचिन है और वह बुलंदशहर का रहने वाला है. नशे की लत से परेशान परिजनों ने उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. लेकिन वहां का माहौल और कम भोजन मिलने से वह नाराज हो गया. इसी गुस्से और मानसिक तनाव में उसने चम्मच और टूथब्रश निगलने शुरू कर दिए. सचिन से जब पुछा की उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि उसे खाना कम मिलता था इसी वजह उसने ये सभी चीजें निगल ली.
मामले में डॉक्टर भी हैरान
कुछ समय बाद सचिन को तेज पेट दर्द की शिकायत होने लगी. परिजन जब उसे देव नंदिनी अस्पताल लेकर पहुंचे तो जांच में पेट के अंदर धातु और प्लास्टिक की दर्जनों वस्तुएं दिखाई दीं. डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन किया और 29 चम्मचों के साथ 19 टूथब्रश बाहर निकाले. इसे देखकर डॉक्टर और परिजन हैरान हो गए. डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि युवक के परिजनों का कहना है कि उसे नशामुक्ति केंद्र में खाना नहीं मिलता था जिसकी वजह से उसने इन सभी वस्तुओं को निगल लिया.
ये भी पढे़ं- कानपुर में दहेज के लिए खौफनाक साजिश, अंधेरे कमरे में बहू को बंद करके सांप से डसवाया
मेडिकल साइंस के लिए बनी चुनौती
डॉक्टर श्याम कुमार का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में वस्तुएं निगलने के बावजूद मरीज का जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है. युवक का समय पर ऑपरेशन होना उसके लिए सबसे महत्वपुर्ण रहा. उन्होंने कहा कि यह मामला मेडिकल साइंस के लिए भी बड़ी चुनौती है. फिलहाल सचिन की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है.