Operation Sindoor: मारा गया लश्कर का इंचार्ज अबू जुंदाल, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 5 बड़े आतंकी

Operation Sindoor: भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक में 5 बड़े आतंकी मारे गए. इनमें मुदस्सर खादियान, खालिद, हाफिज जमील, यूसुफ अजहर और हसन खान का नाम शामिल हैं. ये सभी आतंकवादी लश्कर और जैश से जुड़े थे.
Operation Sindoor

सेना के एयर स्ट्राइक में 5 बड़े आतंकी मारे गए

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK के 9 ठिकानों पर मिसाइल दागे थे. भारत ने ये हमले पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर किया था. भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात इस हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों के मरने की खबर सामने आई थी. अब इससे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के जिन आतंकवादियों को मार गिराया उसमे 5 बड़े आतंकियों के नाम शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक में 5 बड़े आतंकी मारे गए. इनमें मुदस्सर खादियान, खालिद, हाफिज जमील, यूसुफ अजहर और हसन खान का नाम शामिल हैं. ये सभी आतंकवादी लश्कर और जैश से जुड़े थे. जो हाफिज सईद और मसूद अजहर के इशारे पर आतंकी वारदातों को अंजाम देता था.

मारे गए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी

मुदस्सर खादियन खास (अबू जुंदाल): लश्कर-ए-तैयबा का ये आतंकी मुरीदके के मरकज तैयबा का प्रभारी था. ऑपरेशन सिंदूर वाले दिन ये मरकज तैयबा में मौजूद था. पाकिस्तान से जो खुफिया जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक अबू जुंदाल के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. जुंदाल के अंतिम संस्कार में पाक सेना प्रमुख और पंजाब के मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि भी अर्पित की गई थी. उसके अंतिम संस्कार के दौरान सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी वहां मौजूद थे.

खालिद (अबू आकाश): ये लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था. जो अफगानिस्तान से हथियार सप्लाई का काम करता था. हमले में ये अपने घर में सो रहा था. खालिद पर जम्मू में आतंक फैलाने का आरोप था. खालिद का अंतिम संस्कार फैसलाबाद में किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, इसके अंतिम संस्कार में वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए थे.

हाफ़िज मुहम्मद जमील: ये जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी था. जमील, मसूद अजहर का सबसे बड़े बहनोई था. ऑपरेशन के दिन जमील बहावलपुर के घर में सो रहा था. जमील मरकज सुभानअल्लाह की जिम्मेदारी देखता था. जमील मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय था.

मोहम्मद हसन खान: ये भी जैश का आतंकी था. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का ये बेटा था. जम्मू-कश्मीर के कई आतंकवादी हमलों में अहम किरदार निभाया है.

यह भी पढ़ें: धमाकों से दहल उठे पाक के 6 एयरबेस, नूर खान से लेकर रफीकी तक… सब धुआं-धुआं

मोहम्मद यूसुफ अजहर: जैश के इस आतंकवादी को उस्ताद और मोहम्मद सलीम के नाम से भी जाना जाता था. यह मसूद अजहर का साला था. जैश के मदरसे में अजहर हथियारों की ट्रेनिंग संभालता था. अजहर जम्मू के कई आतंकवादी हमलों में शामिल था. आईसी-814 अपहरण मामले में उसे वांछित माना गया था.

ज़रूर पढ़ें