हिमाचल में बादल फटने से 5 पुल बहे, अब तक 75 लोगों की मौत, 20 जून को राज्य में हुई थी मानसून की एंट्री
हिमाचल प्रदेश में फिर बादल फटा.
Rain In Himachal: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण तबाही जारी है. चंबा और मंडी जिले में बादल फटने के कारण 5 पुल बह गए. गनीमत है कि हादसे में अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. वहीं बारिश के कारण हुई घटनाओं में अब तक राज्य में 75 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 260 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
हिमाचल में कुदरत की तबाही
हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून ने समय से पहले दस्तक दी और अपने साथ भारी तबाही लाया है. 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. भारी बारिश, बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाओं ने राज्य में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 14 लोगों की मौत और 31 लोग लापता हैं.
2 जुलाई तक, हिमाचल में सरकारी और निजी संपत्ति को 407.02 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जल शक्ति विभाग को सबसे अधिक 240.59 करोड़ का नुकसान हुआ, क्योंकि कई पेयजल योजनाएं और लाइनें बारिश और लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई हैं.
मौसम विभाग ने 5 से 9 जुलाई तक कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और सोलन में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. फ्लैश फ्लड की चेतावनी भी दी गई है.
मध्य प्रदेश में उफान पर नदियां
छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है. तेज बारिश के कारण दोनों राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं, नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर लोगों और वाहनों को नदियों में बहने की खबरें आ रहीं हैं.
ये भी पढ़ें: MP: भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजन, CM मोहन याव ने कहा- उन्होंने एक विधान एक प्रधान की बात कही