72 साल का दूल्हा, 27 साल की दुल्हन, जोधपुर में यूक्रेनी कपल की शादी के हो रहे खूब चर्चे
यूक्रेन के कपल ने राजस्थान के जोधपुर में की शादी
Ukraine Couple Wedding: राजस्थान के जोधपुर से एक खबर सामने आई है जहां यूक्रेन के एक कपल ने भारत में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली. यह कपल बीते 3-4 सालों से लिव-इन में रह रहे थे. भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर कपल ने राजस्थान के जोधपुर में शादी करने का फैसला लिया.
यूक्रेन के कपल ने जोधपुर में किया शादी
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अब राजस्थान सिर्फ भारतीयों की ही नहीं बल्कि विदेशियों की भी पहली पसंद बन गया है. अभी हाल ही में यूक्रेन के कपल ने जोधपुर में भारतीय रीति रिवाजों से शादी रचाई है. हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें दूल्हा 72 साल का तो दुल्हन महज 27 साल की है. भारत की संस्कृति से प्रभावित होकर कपल ने जोधपुर में शादी करने का फैसला लिया.
भारतीय रीति-रिवाज से की शादी
राजस्थान की धरती एक बार फिर विदेशी जोड़े के बंधन की गवाह बनी है. अबकी बार यहां यूक्रेन के लिव-इन में रहने वाले एक कपल ने भारतीय परंपराओं और रीति रिवाजों के अनुसार शादी की है.
भारतीय संस्कृत से प्रभावित होकर किए शादी
दरअसल 72 साल के स्टानिस्लाव और 27 की अनहेलीना पहली बार भारत आए थे और यहां की संस्कृति से इतना प्रभावित हुए कि जोधपुर में शादी भी कर ली. बुधवार को स्टानिस्लाव और अनहेलीना की शादी की सारी रस्में शुरू हुई, जिसमें स्टानिस्लाव अचकन और साफा पहनकर पूरे पारंपरिक ढंग से घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर आए. वहीं अनहेलीना भी अपनी शादी में भारतीय परिधान पहने नजर आई. पूरे रीति-रिवाजों से इस यूक्रेनियन कपल ने जोधपुर में धूम-धाम से शादी रचाई.
शादी का केंद्र बना राजस्थान की धरती
राजस्थान हमेशा से ही विदेश के पर्यटकों का ध्यान खींचता आ रहा है. अब तो लोगों की शादी की फेवरेट डेस्टिनेशन भी राजस्थान बन गया है. अभी कुछ साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी जोधपुर के उम्मेद भवन में ही शादी रचाई थी.