Himachal Accident: हिमाचल के सिरमौर में गिरी बस, 8 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बस के खाई में गिरने से हादसा हो गया. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
A bus accident occurred in Sirmaur, Himachal Pradesh, when a bus fell into a gorge.

हिमाचल के सिरमौर में बस के खाई में गिरने से हादसा हो गया.

Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बस के खाई में गिरने से हादसा हो गया. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर जा रही थी, तभी हरिपुरधार में बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और घायलों और शवों को बाहर निकाला गया.

शिमला से कुपवी जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर शिमला से कुपवी लेकर जा रही थी. इस दौरान रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में बस का संतुलन बिगड़ गया. बस 200 मीटर खाई में गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं.

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

हादसे वाली बस में कई बच्चे और महिलाएं भी सवार थे. घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है मरने की वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं घटना की सूचना पाकर बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें