खाना-पानी नहीं, सिर्फ ‘इंजन ऑयल’ पीकर जिंदा है ये आदमी, क्या है पूरी सच्चाई?
इंजन ऑयल पीकर जिंदा है ऑयल कुमार
कर्नाटक से एक काफी हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक व्यक्ति पिछले 30 सालों से बिना खाना खाए जिंदा है. ये व्यक्ति रोजाना करीबन 7 से 8 लीटर तक इंजन ऑयल पी जाता है. और सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि इस व्यक्ति के शरीर में किसी भी तरह की कोई बीमारी भी नहीं है. इस व्यक्ति की इंजन ऑयल पीने की आदत के बाद से ही ये ‘ऑयल कुमार’ नाम से फेमस है.
कौन हैं कर्नाटक के ‘ऑयल कुमार’?
हाल ही में कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले का एक व्यक्ति अपनी अजीबो-गरीब आदत के चलते काफी फेमस हो गया है. इस शख्स की लाइफस्टाइल चर्चा का विषय बनी है. दरअसल कर्नाटक का यह व्यक्ति एक दिन में लगभग 7-8 लीटर तक इंजन ऑयल पी जाता है. इस व्यक्ति बीते तीन दशकों से अन्न का एक दाना तक नहीं खाया है. और लगातार 3 दशको से इंजन ऑयल पीने के बाद भी इस व्यक्ति को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है.
सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा
आमतौर पर अगर कोई व्यक्ति एक दिन भी बिना खाना या पानी के रहे तो उसका साफ असर उसकी सेहत पर दिखता है, सोचिए ऑयल कुमार ने बीते 30 सालों से न कुछ खाया है न ही कुछ पिया है वो सिर्फ इंजन ऑयल ही पीकर इतने सालों से जिंदा हैं. इंजन ऑयल पीने के बावजूद भी उसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. वायरल सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक ऑयल कुमार के शरीर में कोई बड़ी बीमारी नहीं है, जिससे उसे डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़े.
यह भी पढ़ें-Ujjain News: जिस सांप ने काटा, उसी को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, मचा हड़कंप
ऑयल कुमार का जिंदा रहना चमत्कार है
डॉक्टर्स के मुताबिक इंजन ऑयल पेट्रोलियम से बना होता है, जो शरीर को गंभीर प्रकार की समस्याएं दे सकता है. अगर कोई इंसान इंजन ऑयल को पी ले तो उसे गंभीर बीमारी हो सकती है या उसकी जान भी जा सकती है. अब ऐसी स्थिति में ऑयल कुमार का इंजन ऑयल पीने के बावजूद इतने सालों तक जिंदा रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है.