UP: ट्रेन में पीट-पीटकर युवक की हत्या, बागपत में सीट को लेकर हुआ था विवाद; साले ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा
सांकेतिक तस्वीर.
Baghpat Murder In Train: उत्तर प्रदेश के बागपत में चलती ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. फखरपुर स्टेशन पर सीट पर बैठने को लेकर दीपक यादव नाम के युवक का कुछ लोगों से विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी गाली देने लगे. जब दीपक ने विरोध किया तो उन्होंने पीटना शुरू कर दिया. वहीं बचाने आए दीपक के साले और उसके दोस्त की भी पिटाई कर दी. 15-20 लोगों ने दीपक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा. आरोपी तब तक पीटते रहे जब तक वह बेसुध नहीं हो गया. इसके बाद खेकड़ा स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी तो आरोपी उतरकर भाग गए. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
उत्तर प्रदेश | दिल्ली से घर लौट रहे युवक की चलती ट्रेन में पीट-पीटकर हत्या, सीट को लेकर यात्रियों से हुई थी कहासुनी#UttarPradesh #train #Fighting #VistaarNews pic.twitter.com/alQooQX0Ak
— Vistaar News (@VistaarNews) June 21, 2025
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
दीपक यादव (39) बागपत के अहिरान मोहल्ले का रहने वाला था और दिल्ली के भगीरथ पैलेस में नौकरी करता था. शुक्रवार को भी वह अपने साले वीरेंद्र और अपने दोस्त नितिन के साथ ट्रेन से घर लौट रहा था. जैसे ही ट्रेन फखरपुर स्टेशन पर पहुंची तो यहां बैठे कुछ युवकों से सीट पर बैठने को लेकर गाली गलौज हो गया. वीरेंद्र ने बताया कि आरोपियों की संख्या 15-20 रही होगी. सभी ने दीपक को तब तक मारा जब तक वो बेसुध होकर गिर नहीं गया. वीरेंद्र ने कहा कि हमने बचाने की कोशिश की तो हम पर भी हमला कर दिया. इसके बाद खेकड़ा स्टेशन पर सभी आरोपी उतरकर भाग गए. इस दौरान ट्रेन में मौजूद सभी लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश नहीं की.
पहले भी हो चुका था झगड़ा
बताया जा रहा है कि आरोपी भी प्राइवेट नौकरी करते हैं और डेली ट्रेन से सफर करते थे. ट्रेन में चलने वाले एक यात्री ने नाम ना बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भी आरोपियों का दीपक से झगड़ा हुआ था. लेकिन उस समय आरोपियों की संख्या 2-3 थी. इसलिए उस दिन उन्होंने हमला नहीं किया. शुक्रवार को संख्या में ज्यादा थे और एक साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे और एकदम से दीपक पर धावा बोल दिया.
मामले में पुलिस ने कई नामजद और अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस वीडियो और CCTV के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.