Delhi University की छात्रा पर एसिड अटैक; दोनों हाथ जले, कॉलेज जाते समय हुआ हमला, बाइक सवार तीनों आरोपी फरार
सांकेतिक तस्वीर.
Acid attack on DU Student: दिल्ली में रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर एसिड अटैक किया गया है. जिसमें छात्रा के दोनों हाथ झुलस गए हैं. छात्रा एक्सट्रा क्लासेज के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया. बाइक सवार तीनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास की है. वहीं घटना के बाद छात्रा को दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
छात्रा के जानने वालों ने ही तेजाब फेंका
पूरा मामला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास का है. जानकारी के मुताबिक जिस छात्रा पर एसिड अटैक हुआ है वह लक्ष्मी बाई कॉलेज में सेकेंड ईयर में पढ़ रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा के जानने वाले युवकों ने हमला किया है. आरोपी जितेंद्र छात्रा का जानने वाला था और अपने दो साथियों ईशान और अरमान के साथ बाइक पर आया था. आरोपी अरमान ने ही छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंका है. चेहरा बचाने में छात्रा के दोनों हाथ जल गए. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
एक महीने पहले आरोपी की छात्रा बहस हुई थी
पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी जितेंद्र काफी समय से उसका पीछा कर रहा था. एक महीने पहले छात्रा की आरोपी के साथ काफी बहस भी हुई थी. उस समय आरोपी मौके से चला गया था, लेकिन बाद में आरोपी जितेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसिड अटैक की प्लानिंग की.
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: क्या अक्षरा सिंह पॉलिटिक्स में आएंगी? जानिए खेसारी लाल के लिए प्रचार करने के सवाल पर एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया