राहुल गांधी ने किया था 4 जगहों से वोट देने का दावा, अब आदित्य श्रीवास्तव का आया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी.
Aditya Srivastava replied to Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस आदित्य श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति पर 4 जगहों से वोट देने का आरोप लगाया था, अब उसका जवाब आया है. राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस करके चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे साथ ही आदित्य श्रीवास्तव नाम के शख्स का जिक्र किया था.
आदित्य श्रीवास्तव ने कहा- लखनऊ का रहने वाला हूं , बेंगलुरू में शिफ्ट हुआ था
राहुल गांधी के किए हुए दावों पर आदित्य श्रीवास्तव ने इंडिया टीवी से बात की है. आदित्य ने बताया कि वो लखनऊ के रहने वाले हैं और 2016 में मुंबई में शिफ्ट हो गए थे, इस दौरान वो मुंबई के ही वोटर बन गए और 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोटिंग की थी. इसके बाद बेंगलुरू शिफ्ट हो गए थे. आदित्य ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपनी डिटेल अपडेट करवाई थी और जहां-जहां रहे उस जगह पर अपना वोटर कार्ड भी ट्रांसफर करवाया. एक समय में एक ही जगह से वोट किया.
4 वोटर कार्ड होने का आरोप
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि आदित्य श्रीवास्तव का उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी वोटर कार्ड बना हुआ है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने आदित्य श्रीवास्तव के अलावा विशाल सिंह नाम के व्यक्ति का भी जिक्र किया था. आदित्य श्रीवास्तव पर आरोप है कि उसके पास महादेवा पुरा में 2 वोटर कार्ड, मुंबई में एक और लखनऊ में एक वोटर कार्ड है.
हालांकि यूपी चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के दावों को खारिज कर दिया है.
ये भी पढे़ं: एक्सीडेंट प्रूफ होगा MP-UP में 790 किलोमीटर रेल ट्रैक, 2 ट्रेनों के टकराव को रोकेगा कवच सिस्टम
राहुल गांधी ने कहा- वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बनें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी तीसरी बार वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं. 25 सीटें ऐसी हैं जिन पर भाजपा 35 या इससे कम वोटों से जीती है. अगर इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो हम साबित कर देंगे की वो तीसरी बार वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं.’