आंधी-तूफान के बाद Delhi-NCR में तेज बारिश, जलमग्न हुई सड़कें, खरखरी में मकान ढहने से 4 लोगों की मौत
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi-NCR Weather: चिलचिलाती धुप और गर्मी से परेशान दिल्ली-NCR में लोगों के लिए मौसम ने अचानक करवट ले लिया है. शुक्रवार की अहले सुबह तेज हवाओं के साथ मौसम ने करवट बदला. दिल्ली-NCR में सुबह 3 बजे से आंधी-तूफान शुरू हुआ. इसके बाद भारी बारिश हुई. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
राजधानी दिल्ली में आंधी के चलते कई जगह पेड़ गिरें हैं और तेज बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. इस बीच पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत की खबर है सामने आ रही है. वहीं, बारिश की वजह से सुबह के वक्त ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही 100 से अधिक फ्लाइट्स को डिले करना पड़ा है.
कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट
दिल्ली-एनसीआर में 80 km/h की रफ्तार से चल रही हवाओं को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक विमान डिले हैं. वहीं 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने राजधानी दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों के भीतर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गंभीर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में ओले भी गिरने की संभावना जताई गई है.
इसके साथ ही IMD ने लोगों को घरों के भीतर ही रहने और खिड़की-दरवाजे बंद करने की सलाह दी है. IMD ने किसी भी तरह की यात्रा से बचने की भी सलाह दी है. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मौसम की खराब परिस्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी फ्लाइट अपडेट जानकारी प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें: Weather: मौसम ने ली करवट, MP- छत्तीसगढ़ में गिर सकते हैं ओले, दिल्ली NCR में चल रही है धूल भरी आंधी
पेड़ गिरने से 4 की मौत
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह तेज हवाओं के कारण द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है. उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया.