Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन, लश्कर आतंकी का उड़ाया घर, बांदीपोरा में एक टेररिस्ट को किया ढेर

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में आतंकी आसिफ शेख और आदिल गुरी का नाम भी सामने आया था. पुलिस आसिफ और आदिल के घर सर्च ऑपरेशन करने गई थी. इस दौरान उनका घर ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया. पुलिस का कहना है कि उसके घर में संदिग्ध सामान भी था.
Pahalgam Terror Attack

पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन

Pahalgam Terror Attack: 3 दिन पहले कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हिंदू टूरिस्टों पर गोलियां चलिए थी. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 17 से अधिक लोग घायल हुए. पहलगाम आतंकी हमले के 3 दिन बाद सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन सामने आया है. त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर के आतंकी आसिफ शेख के घर पहुंची. इस दौरान उसका घर ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया.

पुलिस का कहना है कि उसके घर में संदिग्ध सामान था. लश्कर के आतंकी आसिफ शेख के घर पर पुलिस को विस्फोटकों का जखीरा मिला था. इसके अलावा एक आतंकी आदिल के घर पर भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुलडोजर से कार्रवाई की और उसके घर को ध्वस्त कर दिया.

एक तरफ जहां पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़े एक्शन का वादा किया है. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों ने अपना बड़ा अभियान छेड़ दिया है. पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे सुरक्षा बलों को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.

सुरक्षाबलों का अभियान तेज

सुरक्षाबलों ने त्राल में जिन आतंकियों पर एक्शन लिया है, वे दोनों आतंकी आसिफ और आदिल लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. बीते 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े वीडियो में दोनों नजर आए थे. आसिफ और आदिल सहित हमले में शामिल अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों तक पहुंचने के लिए अब तक 2000 लोगों से पूछताछ की है. इसके साथ ही काफी लोगों को हिरासत में भी लिया है.

बांदीपुरा में एक आतंकी ढेर

इधर, आज सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसी बीच सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. बांदीपुरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर अभी भी चल रहा है. इस दौरान दो जवान भी घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों को बांदीपुरा में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया.

सेना ने संभाला है मोर्चा

बता दें कि धर्म पूछकर गोली मारने वाले आतंकियों के खात्मे के लिए NIA जांच में जुट गई है. इधर, भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ दूसरी सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की खोजबीन में लगी हुई हैं. ऐसा माना जा रहा है पहलगाम आतंकी हमले में शामिल सभी दहशतगर्द अभी आसपास के क्षेत्र में छिपे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2025: आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम, जानिए कैसे और कहां देख सकते हैं रिजल्ट

पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी. इसमें अनंतनाग के रहने वाले आदिल शाह को छोड़कर सभी 25 हिंदू थे. गुरुवार को ज्यादातर मृतको को अंतिम विदाई दी गई थी.

ज़रूर पढ़ें