अखिलेश यादव ने MLA पूजा पाल को पार्टी से किया बर्खास्त, विधानसभा में महिला विधायक ने की थी सीएम योगी की तारीफ

UP News: पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की जमकर तारीफ की थी.
UP News

सपा से निष्कासित हुईं पूजा पाल

UP News: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कौशांबी के चायल से विधायक पूजा पाल (Puja Pal) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यह कार्रवाई तब हुई जब पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की जमकर तारीफ की थी. पूजा पाल ने अपने पति राजू पाल की हत्या के मामले में सीएम योगी द्वारा न्याय दिलाने की सराहना की थी. इस घटना ने उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.

विधानसभा में योगी की तारीफ

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान सपा विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति और कानून व्यवस्था ने उनके पति राजू पाल की हत्या के मामले में न्याय दिलाया. पूजा पाल ने माफिया अतीक अहमद और उसके गिरोह को ‘मिट्टी में मिलाने’ के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने सपा के भीतर विवाद को बढ़ा दिया.

अखिलेश ने दिखाया बाहर का रास्ता

पूजा पाल के इस बयान को समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधि माना. अखिलेश यादव द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया कि पूजा पाल ने बार-बार पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया और चेतावनी के बावजूद इसे बंद नहीं किया, जिससे पार्टी को नुकसान हुआ. पत्र में स्पष्ट किया गया कि पूजा पाल को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है और उन्हें सपा के किसी भी कार्यक्रम या मीटिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पूजा पाल ने सपा के खिलाफ बगावत की हो. इससे पहले, राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने क्रॉस वोटिंग कर BJP का समर्थन किया था. हालांकि, उस समय सपा ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या 2005 में माफिया अतीक अहमद के गिरोह द्वारा की गई थी, जिसके बाद पूजा पाल ने राजनीति में कदम रखा और सपा के टिकट पर विधायक बनीं.

‘जो सही है, वो कहूंगी’- पूजा पाल

समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से अपने निष्कासन पर कहा- ‘मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है. मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है. जब सही होगा तो सही बोला जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा कि मुझे मेरे दिवंगत पति या पिता ने कभी नहीं बोला था कि अतीक अहमद में जो किया उसका बदला लेना. मैंने खुद विधायकी की है. मुख्यमंत्री ने सिर्फ मुझे नहीं बल्कि मेरे जैसी पीड़ित कई मां-बहनों को इंसाफ दिलाया है.

यह भी पढ़ें: अग्निवीर योजना को रिव्यू कर रहीं हैं तीनों सेनाएं, बढ़ सकती है संख्या, ऑपरेशन सिंदूर में दिखाया था दम

पूजा पाल का भावुक बयान

विधानसभा में अपने भाषण के दौरान पूजा पाल ने भावुक होकर कहा था कि सीएम योगी ने उनकी बात सुनी, जब कोई और सुनने को तैयार नहीं था. उन्होंने योगी सरकार की माफिया के खिलाफ कार्रवाई को सराहा और कहा कि इससे न केवल उन्हें, बल्कि प्रयागराज के कई पीड़ितों को न्याय मिला. इस बयान ने सपा नेतृत्व को असहज कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनको पार्टी से निकाला गया.

ज़रूर पढ़ें