पहलगाम हमले के बाद ‘घर वापसी’, श्यामलाल से शहाबुद्दीन बने शख्स ने दरगाह परिसर में सुंदरकांड का पाठ करवाया

इंदौर के रहने वाले श्यामलाल पिछले 40 सालों से दरगाह की देखरेख कर रहे हैं. लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उन्होंने दरहाग में सुरंदकांड का पाठ करवाया और फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है.
Shyam Lal getting a turban made at the Dargah after adopting Hinduism.

हिंदू धर्म अपनाने के बाद दरगाह परिसर में साफा बंधवाते हुए श्यामलाल.

MP News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अघोषित रूप से मुस्लिम धर्म अपनाने वाले शख्स का हृदय परिवर्तन हो गया. इंदौर में श्यामलाल से शहाबुद्दीन बने शख्स ने आतंकी हमले के बाद अब फिर से हिंदू बनने का फैसला किया है. श्यामलाल ने दरगाह परिसर में कव्वाली की जगह सुंदरकांड का पाठ करवाया. इस दौरान पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इंदौर के कुलकर्णी नगर में रहने वाले श्यामलाल निनोरी ग्वालियर ऑयल मिल की जमीन पर बनी सैयद निजामुद्दीन की दरगाह की देखरेख करते हैं. स्थानीय लोग उन्हें मुसलमान समझने लगे थे और श्यामलाल की जगह उसे शहाबुद्दीन कहने लगे. पिछले 40 सालों से निजामुद्दीन दरगाह की सेवा कर रहे शहाबुद्दीन ने अब फिर से श्यामलाल बनने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: क्या युद्ध में पाकिस्तान परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है? भारत के इन कदमों के बाद जंग की शुरुआत मानेगा ‘आतंकिस्तान’

40 साल से दरगाह की सेवा में लगा था

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं का कत्लेआम होने के बाद शहाबुद्दीन उर्फ श्यामलाल ने फिर से हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया है. पहलगाम में हुए हमले के बाद श्यामलाल काफी दुखी है. क्षेत्रीय पार्षद जीतू यादव की पहल पर श्यामलाल ने हिंदू धर्म अपनाया है. श्यामलाल ने दरगाह परिसर में कव्वाली की जगह सुंदरकांड का पाठ करवाया. इसके बाद पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए शोक सभा का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे.

बड़ी कार्रवाई की तैयारी में भारत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 बेगुनाहों की जान चली गई है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. न सिर्फ हर एक भारतवासी बल्कि विदेशों की नजरें भी अब भारत की जवाबी कार्रवाई पर है. PM मोदी ने मधुबनी में अपने एक बयान से साफ कर दिया है कि कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने पीओके में आतंकियों के 42 कैंप चिंहित किए हैं. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ी तो ये कैंप तबाह किए जाएंगे. इसमें 10 कैंप नॉर्थ पीर पंजाल रेंज यानी कश्मीर के दूसरी ओर Pok में हैं और 32 साउथ पीर पंजाल रेंज यानी जम्मू के दूसरी ओर Pok में हैं. Pok में आतंकियों के कुल 110 से 130 लॉन्च पैड होने की संभावना है. नॉर्थ पीर पंजाल में 30 से 35 आतंकी लॉन्च पैड है. Pok में साउथ पीर पंजाल के इलाके में 100 के करीब आतंकी लॉन्च पैड हैं.

ज़रूर पढ़ें