UP News: ‘कल तक ठीक हो जाना चाहिए, नहीं तो जान ले लूंगा…’, घटिया निर्माण कार्य देख भड़के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही

UP News: घटिया निर्माण कार्य देखकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को चेतावनी दी कि 'कल तक ठीक हो जाना चाहिए, नहीं तो जान ले लूंगा.'
Surya Pratap Sahi

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का वायरल हुआ वीडियो

अमित मणि त्रिपाठी

UP News: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खराब निर्माण कार्य को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. एक हालिया निरीक्षण के दौरान, उन्होंने घटिया निर्माण कार्य देखकर नाराजगी जताई और अधिकारियों को चेतावनी दी कि ‘कल तक ठीक हो जाना चाहिए, नहीं तो जान ले लूंगा.’ यह बयान उनके गृह जनपद देवरिया में एक निर्माण स्थल पर दिया गया, जहां सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर सवाल उठे.

शाही ने स्पष्ट किया कि जनता के पैसों का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही के गंभीर परिणाम होंगे. अब मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

लापरवाही पर सख्त हुए मंत्री

मंत्री ने निर्माण कार्य की धीमी गति और निम्न गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि सरकार जनकल्याण के लिए काम कर रही है, लेकिन ठेकेदारों और अधिकारियों की लापरवाही से योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा. शाही ने अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए और समय सीमा तय की.

जनता के हित में जवाबदेही जरूरी

सूर्य प्रताप शाही ने जोर देकर कहा कि जनता के हित में जवाबदेही सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह पहली बार नहीं है जब शाही ने इस तरह का सख्त रवैया अपनाया हो. वह पहले भी कई बार भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं.

निरीक्षण और कार्रवाई की मांग

मंत्री ने संबंधित विभागों को नियमित निरीक्षण और सख्त निगरानी के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं जनता के लिए हैं और इनका लाभ सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें: धनखड़ के इस्तीफे के बाद ‘हाय-हाय’ क्यों कर रही है कांग्रेस? निशिकांत दुबे ने जयराम रमेश को लपेटा!

ज़रूर पढ़ें