कैसे क्रैश हुआ एयर इंडिया विमान, जिसने निगल ली 265 जिंदगियां? जानें कौन थे पायलट और को-पायलट
एयर इंडिया विमान हादसा
Ahmedabad Plane Crash: पूरी दुनिया इस समय सिर्फ अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान क्रैश हादसे के बारे में चर्चा कर रही है. 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी थी. दोपहर 1.38 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8, VT-ANB) उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेहगनीनगर के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 241 यात्रियों समेत अब तक कुल 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक तकनीकी समस्या के कारण विमान क्रैश हो गया और 265 जिंदगियों को निगल लिया.
कैसे क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान?
मीडिया के सामने अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक एक तकनीकी समस्या के कारण विमान क्रैश हो गया. संभावना है कि टेकऑफ के समय कॉन्फिगरेशन एरर के कारण अहमदबाद में यह हादसा हबो गया और 265 जिदंगियां खत्म हो गईं. कॉन्फिगरेशन एरर को आसान भाषा में समझे तो प्लेन की सेटिंग्स में वह गलतियां, जो उसे सही ढंग से उड़ान भरने से रोकती हैं. इसमें कई चीजें शामिल हैं, जैसे- फ्लैप्स की गलत सेटिंग, कम थ्रस्ट, समय से पहले टेकऑफ (रोटेशन), या लैंडिंग गियर न उठाना.
दिया था मदद का सिग्नल
ATC की ओर सामने आई जानकारी के मुताबिक विमान ने रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर अहमदाबाद से उड़ान भरी. तकनीकी समस्या का आभास होते ही विमान ने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन चंद मिनटों में ही प्लेन क्रैश हो गया.
कौन थे पायलट और को-पायलट?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8, VT-ANB) कैप्टन सुमीत सभरवाल के अधीन था. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमीत सभरवाल को 8200 घंटों का अनुभव है और वह LTC हैं. उनके साथ मौजूद सह-पायलट को 1100 घंटों की उड़ान का अनुभव था.
265 लोगों की मौत
अहमदाबाद विमान क्रैश हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है. इनमें विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 यात्री हैं. वहीं, 1 यात्री की जान बच गई. इसके अलावा बाकी सभी मृतक वहां रहने वाले लोग थे.
ये भी पढ़ें- लंदन का सपना टूटा: एक हादसे ने खत्म कर दिया बांसवाड़ा के प्रतीक जोशी का परिवार
विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं. शवों के पहचान के लिए पीड़ित परिवार वालों से उनके DNA लिए जा रहे हैं.
आपातकालीन हेल्पलाइन
अहमदाबाद पुलिस – 07925620359
एयर इंडिया – 1800 5691 444
नागरिक उड्डयन मंत्रालय – 011-24610843, 9650391859