अमृतसर से बर्मिंघम जा रही Air India फ्लाइट का इमरजेंसी सिस्टम अचानक एक्टिव, RAT डिप्लॉय के बाद हुई सेफ लैंडिंग

Air India Flight Emergency: एयर इंडिया के इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने भारत के अमृतसर से बर्मिंघम के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन लैंडिंग से ठीक पहले इमरजेंसी अलर्ट के बाद विमान का रैम एयर टर्बाइन (RAT) सिस्टम डिप्लॉय हो गया था.
Air India

एयर इंडिया

Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट AI117 की बर्मिंघम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. एयर इंडिया के इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने भारत के अमृतसर से बर्मिंघम के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन लैंडिंग से ठीक पहले इमरजेंसी अलर्ट के बाद विमान का रैम एयर टर्बाइन (RAT) सिस्टम डिप्लॉय हो गया था. जिसके बाद बर्मिंघम एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बता दें इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, सभी यात्री और क्रू के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं.

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एयर इंडिया ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “04 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली उड़ान संख्या AI117 के परिचालन दल ने विमान के अंतिम दृष्टिकोण के दौरान रैम एयर टर्बाइन (RAT) में गड़बड़ी का पता लगाया. सभी विद्युतीय और हाइड्रोलिक पैरामीटर सामान्य पाए गए और विमान ने बर्मिंघम में सुरक्षित लैंडिंग की. विमान को आगे की जाँच के लिए रोक दिया गया है और परिणामस्वरूप, बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली AI114 की उड़ान रद्द कर दी गई है और मेहमानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.”

यह भी पढ़ें: Coldrif कफ सिरप से मौतों पर सरकार सख्त, पर्चा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी सस्पेंड, अब तक 13 बच्चों की गई जान

क्या है RAT?

रैम एयर टर्बाइन (RAT) सिस्टम विमान में एक सेफ्टी फीचर होता है. जो विमान में किसी भी तरह की इमरजेंसी के दौरान रेडियो और दूसरे जरूरे फीचर्स को शुरु कर देता है. आमतौर पर इसकी जरूरत तब पड़ती है जब विमान के इंजन फेल हो जाते हैं और विमान को बिजली चाहिए होती है. तब यह सिस्टम काम आता है. लेकिन एयर इंडिया ने किसी भी तरह की खराब से इंकार कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें