टेकऑफ से पहले Air India की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, डरे हुए सांसद ने साझा किया अनुभव

Air India: 17 अगस्त की रात को दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI504 को कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CIAL) से उड़ान भरने से पहले तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा.
Air India engine failure

एयर इंडिया का विमान (फाइल इमेज)

Air India: 17 अगस्त की शाम कोच्चि इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI504 को तकनीकी खराबी के कारण टेक-ऑफ से पहले रद्द करना पड़ा. इस फ्लाइट में लोकसभा सांसद हिबी ईडन और राज्यसभा सांसद जेबी माथेर भी सवार थे. हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि विमान रनवे पर फिसलता हुआ महसूस हुआ. एयर इंडिया ने उड़ान को रात 1 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया और यात्रियों की सहायता के लिए कदम उठाए.

तकनीकी खराबी के बाद रद्द हुई उड़ान

17 अगस्त की रात को दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI504 को कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CIAL) से उड़ान भरने से पहले तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा. कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए टेक-ऑफ को रोक दिया और विमान को मेंटेनेंस जांच के लिए वापस बे में लाया गया. कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के एक प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण उड़ान को रद्द करना पड़ा और इसे 18 अगस्त को रात 1 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया.

डर गए थे सांसद

फ्लाइट में सवार यात्रियों में लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता हिबी ईडन और राज्यसभा सांसद जेबी माथेर भी शामिल थे. हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा- ‘इस फ्लाइट AI504 में कुछ असामान्य लगा… ऐसा लगा जैसे विमान रनवे पर फिसल गया और अभी तक उड़ान नहीं भरी…’ उन्होंने यह भी बताया कि एयर इंडिया ने फ्लाइट AI504 को रद्द कर दिया और नई उड़ान रात 1 बजे के लिए घोषित की. जेबी माथेर ने भी सोशल मीडिया पर बताया कि पायलट ने घोषणा की कि यह विमान यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं है और यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के डीपीएस समेत कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराया कैंपस, जांच में जुटा प्रशासन

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया की ओर से इस मामले पर बयान भी जारी किया गया. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा- ’17 अगस्त को कोच्चि से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI504 को टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी खराबी के कारण पुनर्निर्धारित किया गया. कॉकपिट क्रू ने मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए टेक-ऑफ को रोक दिया और विमान को मेंटेनेंस के लिए वापस बे में लाया गया.’

CIAL के प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया ने विमान को बदलने का फैसला किया और नई उड़ान का समय 18 अगस्त को रात 1 बजे निर्धारित किया गया. फ्लाइट AI504 को एयरबस A321 विमान के साथ संचालित किया जाना था.

ज़रूर पढ़ें