चेन्नई में डाइवर्ट हुआ एयर इंडिया का विमान, केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद प्लेन में थे सवार, टला बड़ा हादसा

Air India: रविवार, 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण चेन्नई में डाइवर्ट कर दिया गया.
Air India

एयर इंडिया की फ्लाइट में आई खराबी, कांग्रेस सांसद सवार थे

Air India: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान AI 2455 को तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण चेन्नई में डाइवर्ट करना पड़ा. विमान में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद सवार थे. इस भयावह घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन वेणुगोपाल ने इसे ‘हादसे के करीब’ बताया और DGCA से तत्काल जांच की मांग की है. एयर इंडिया ने डाइवर्शन को एहतियाती कदम बताया.

रविवार, 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण चेन्नई में डाइवर्ट कर दिया गया. विमान ने तिरुवनंतपुरम से रात 8:17 बजे उड़ान भरी थी और रात 10:35 बजे चेन्नई में सुरक्षित उतरा.

‘बाल-बाल बची जान’- वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल ने इस घटना को ‘बेहद खतरनाक’ बताया और कहा कि यह एक ‘हादसे के करीब’ थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘उड़ान में देरी के बाद शुरू हुआ सफर एक भयावह अनुभव में बदल गया. टेक-ऑफ के तुरंत बाद असामान्य टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. करीब एक घंटे बाद, कप्तान ने फ्लाइट सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई डाइवर्ट किया गया.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि पहली लैंडिंग के प्रयास के दौरान रनवे पर एक और विमान मौजूद था, जिसके कारण पायलट को आखिरी क्षण में विमान को ऊपर उठाना पड़ा. दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित उतर गया.

जांच की मांग

केसी वेणुगोपाल ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) से इस घटना की तत्काल जांच करने, जिम्मेदारी तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा- ‘यात्री सुरक्षा किस्मत पर निर्भर नहीं होनी चाहिए.’

सवार सांसद

विमान में केसी वेणुगोपाल के अलावा चार अन्य सांसद- कोडिक्कुनिल सुरेश, अधूर प्रकाश, के राधाकृष्णन, और रॉबर्ट ब्रूस – भी सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं, और कोई चोट की सूचना नहीं है.

एयर इंडिया का जवाब

एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि डाइवर्शन ‘एहतियाती’ था और यह तकनीकी खराबी और खराब मौसम की स्थिति के कारण किया गया. एयरलाइन ने वेणुगोपाल के रनवे पर दूसरे विमान के दावे को खारिज करते हुए कहा कि पहली लैंडिंग के दौरान चेन्नई एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के निर्देश पर ‘गो-अराउंड’ किया गया, न कि रनवे पर किसी अन्य विमान की मौजूदगी के कारण. एयर इंडिया ने अपने पायलटों की प्रशिक्षण और मानक प्रक्रियाओं का पालन करने की बात दोहराई और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-रायपुर एयर इंडिया की फ्लाइट का दरवाजा हुआ लॉक, एक घंटे तक रनवे पर फंसे रहे 160 यात्री

यात्रियों की स्थिति

विमान के चेन्नई में उतरने के बाद, यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की गई. विमान ने चेन्नई से रात 1:40 बजे उड़ान भरी और सुबह 3:58 बजे दिल्ली पहुंचा. एयर इंडिया ने कहा कि चेन्नई में उनकी टीम यात्रियों की सहायता कर रही है और विमान की आवश्यक जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें