Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान टेक ऑफ के बाद हुआ क्रैश, 242 यात्री थे सवार
अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का यात्री विमान हुआ क्रैश
Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हो गया है. एयर इंडिया का विमान मेघानी इलाके में क्रैश हो गया. फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक-ऑफ के दौरान ये हादसा हुआ. कई किमी तक धुआं देखा जा रहा है. इस विमान में 242 यात्री सवार थे. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी इस विमान थे.
ब्रिटेन के 52 यात्री सवार थे
इस विमान में 2 पायलट समेत 12 क्रू मेंबर्स थे. इसके साथ ही फ्लाइट में 2 बच्चे समेत 230 यात्री सवार थे. पुर्तगाल के 6 और कनाडा का एक नागरिक सवार था. इस हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत की खबर है. अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए प्लेन को कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे. उनके पास 8,200 घंटे से ज्यादा का अनुभव था. कोपायलट के पास 1100 घंटों की उड़ान अनुभव था.
गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, मेघानी में क्रैश हुआ प्लेन#Gujarat #PlaneCrash #Plane #BreakingNews pic.twitter.com/DHuSt0T1gR
— Vistaar News (@VistaarNews) June 12, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात सीएम से की बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की है. स्थिति के बारे में जानकारी ली है. हरसंभव मदद के लिए कहा गया है. सीएम पटेल गुजरात से सूरत से अहमदाबाद रवाना हो गए हैं. इलाके में राहत और बचाव का कार्य जारी है. एयरपोर्ट जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गुजरात की राजधानी गांधीनगर से NDRF की तीन टीमों को अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया गया है. इस दल में 90 राहत और बचाव कर्मी शामिल हैं. वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं.
Flight AI171, operating Ahmedabad-London Gatwick, was involved in an incident today, 12 June 2025. At this moment, we are ascertaining the details and will share further updates at the earliest on https://t.co/Fnw0ywg2Zt and on our X handle (https://t.co/Id1XFe9SfL).
— Air India (@airindia) June 12, 2025
-Air India…
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 गुरुवार यानी 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पूरी घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
Shocked and devastated to learn about the flight crash in Ahmedabad.
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) June 12, 2025
We are on highest alert. I am personally monitoring the situation and have directed all aviation and emergency response agencies to take swift and coordinated action.
Rescue teams have been mobilised, and all…
घटना से स्तब्ध हूं- राम मोहन नायडू
सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने घटना के बारे में सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. घटना को लेकर हम अलर्ट पर हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने आगे लिखा कि बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता साइट पर पहुंचाई जाए. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.