Ahmadabad Plane Crash: अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान में सवार थे 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक भी कर रहे थे यात्रा
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद की तस्वीर
Ahmadabad Plane Crash: अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश होने से दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे. इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 कनाडा और एक पुर्तगाली के नागरिक यात्रा कर रहे थे. प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. जानकारी के मुताबिक 100 से ज्यादा लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
गुजरात | अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद का दृश्य#Gujarat #AirIndia #PlaneCrash #AirIndiaPlaneCrash #Plane #Ahmedabad #BreakingNews #Meghani pic.twitter.com/o9fdSngGgj
— Vistaar News (@VistaarNews) June 12, 2025
टेकऑफ के 2 मिनट बाद ही प्लेन क्रैश हुआ
बताया जा रहा है कि प्लेन ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी. लेकिन टेकऑफ के 2 मिनट बाद ही यानी 1.40 बजे फ्लाइट एक बिल्डिंग से टकरा गई. जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और फिर ब्लास्ट हो गया. एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया.
गहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद रवाना
हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. गृहमंत्री ने कहा कि इस दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है. स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
Pained beyond words by the tragic plane crash in Ahmedabad. Disaster response forces have been quickly rushed to the crash site. Spoke with the Gujarat Chief Minister Shri Bhupendra Patel, Home Minister Shri Harsh Sanghavi, and Commissioner of Police Ahmedabad to assess the…
— Amit Shah (@AmitShah) June 12, 2025
ये भी पढे़ं: Video: अहमदाबाद में Air India का प्लेन क्रैश, रिहायशी इलाके में गिरा विमान, चारों तरफ धुआं ही धुआं