Air India की पटना-दिल्ली फ्लाइट में AC खराब, गर्मी में एक घंटे तक बेबस रहे यात्री
एयर इंडिया की फ्लाइट का AC हुआ खराब
Air India: एयर इंडिया एक बार फिर से विवादों में घिर गया है. पटना से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2521 में एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस भीषण गर्मी के बीच फ्लाइट का AC खराब होना यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया.
गर्मी में मैगजीन से पंखा झलते दिखे यात्री
एयर इंडिया के अंदर यात्रियों के परेशान होने की ये घटना 18 मई की है. उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट का एसी फेल हो गया. पैसेंजर विमान में बैठ चुके थे. एसी फेल होने से उमस भरी गर्मी में यात्री परेशान हो गए. एक यात्री ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाया. जिसमें देखा जा सकता है कि यात्रियों को तकरीबन एक घंटे तक मैगजीन और अन्य चीजों से पंखा झलते देखा गया. इस दौरान यात्रियों ने नाराजगी भी जताई.
घटना का वीडियो वायरल
यात्रियों ने एयर होस्टेस से शिकायत की. हालांकि, बाद में एयर इंडिया की टेक्निकल टीम ने AC को ठीक किया. इसके बाद यात्रियों को गर्मी से राहत मिली. फिर विमान को पटना से दिल्ली के लिए रवाना किया गया. फ्लाइट में बच्चे और बुजुर्ग भी मौजूद थे. जिस यात्री ने इसका वीडियो बनाया वो खुद वीडियो में पसीने से तर-बतर दिख रहा है. RJD के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, जो इस फ्लाइट में सवार थे, उन्होंने भी इस घटना की शिकायत की.
इस पूरे घटना के दौरान राहत की बात यह रही कि विमान ने टेकऑफ नहीं किया था. अगर विमान टेकऑफ कर जाता, तो यात्रियों को दिल्ली तक बिना एसी के ही सफर करना पड़ता. दिल्ली पहुंचने के बाद कई यात्रियों ने एयरलाइंस से इसकी शिकायत की.
यह भी पढ़ें: Hyderabad में तबाही मचाने की थी साजिश, पुलिस ने पकड़े ISIS के दो गुर्गे, विस्फोटक भी बरामद
पहले भी खराब चूका है AC
एयर इंडिया ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इसकी गहन जांच करेंगे. हालांकि, यात्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स ने एयरलाइन की तैयारियों और रखरखाव पर सवाल उठाए हैं. यह घटना हाल के दिनों में एयर इंडिया और इसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स में AC खराब होने की दूसरी घटना है, जिसने एयरलाइन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं.