‘रनवे नहीं दिख रहा…’ पायलट ने कहा, फिर बारामती में हुआ अजित पवार का प्लेन क्रैश, विमान हादसे की पूरी टाइमलाइन
बारामती विमान हादसे की पूरी टाइमलाइन
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार (28 जनवरी) को मुंबई से बारामती जा रहे थे. उनके साथ 4 अन्य लोग भी विमान बॉम्बार्डियर लेयरजेट-45 में सवार थे. इस हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई. अब पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) के बीच बातचीत में सामने आया कि पायलट ने पहले कहा रनवे नहीं दिखा रहा है. इसके बाद कहा कि दिख रहा है. ये कहने के थोड़ी देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बारामती विमान हादसा कैसे हुआ और कब हुआ? हादसे से पहले क्या हुआ? पूरी घटना टाइमलाइन के जरिए समझते हैं.
बारामती अनकंट्रोल्ड एयरफील्ड, विजिबिलिटी 3000 मीटर
मुंबई से बारामती जा रहा विमान VI-SSK पहली बार सुबह 8.18 बजे बारामती एयरपोर्ट के संपर्क में आया. प्लेन का अगला कॉल बारामती से 30 नॉटिकल माइल (Nautical Miles) दूर था. पायलट को पुणे से अप्रोच करने की अनुमति मिल गई थी. इसके साथ ही पायलट को मौसम संबंधी गतिविधियों को देखते हुए विमान को लैंड कराने की अनुमति दी गई. जब उनसे हवा और विजिबिलिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हवा बिल्कुल शांत है और विजिबिलिटी करीब 3000 मीटर है. बारामती एक अनकंट्रोल्ड एयरफील्ड है. यहां ट्रैफिक की सूचना फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन के इंस्ट्रक्टर देते हैं.
रनवे दिख नहीं रहा, फिर कहा दिख रहा है
विमान जैसे ही रनवे 11 के फाइनल अप्रोच पर पहुंचा तो पायलट ने कहा कि रनवे नहीं दिख रहा है. उन्होंने पहले अप्रोच में ही गो अराउंड शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें रनवे दिखने पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया. पायलट की ओर से कहा गया कि फिलहाल रनवे अभी नहीं दिखाई दे रहा है, रनवे दिखने पर कॉल करेंगे. इसके कुछ ही सेकेंड्स बाद कहा कि रनवे दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Ajit Pawar के निधन पर चाचा शरद पवार का पहला बयान, बोले- ये हादसा है, इसमें कोई राजनीति नहीं
प्लेन को सुबह 8.43 बजे रनवे पर उतने की मंजूरी दी गई. इजाजत मिलने के बाद लैंडिंग क्लीयरेंस रीडबैक नहीं दिया गया. इसके बाद एटीसी ने रनवे 11 के पास सुबह 8.44 बजे आग की लपटें देखीं. इसके बाद घटनास्थल पर इमरजेंसी सेवाएं भेजी गईं. हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) ने शुरू कर दी है.