अखिलेश यादव ने घुसपैठियों से की CM योगी की तुलना, बोले- मुख्यमंत्री को भी उत्तराखंड भेजा जाए

Akhilesh yadav on CM Yogi: दरअसल सपा प्रमुख ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घुसपैठियों वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कुछ दिन पहले अमित शाह ने कहा था, 'कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानते हैं. इसलिए आने देते हैं. गुजरात और राजस्थान की सीमा पर घुसपैठ क्यों नहीं होती है.'
Alt text/Name: Akhilesh yadav on CM Yogi Adityanath nath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव(File Photo)

Akhilesh yadav vs Yogi: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घुसपैठियों के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला है. सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना घुसपैठिये से की है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारे यूपी में उत्तराखंड के घुसपैठिया हैं. हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री को उत्तराखंड वापस भेजा जाए.’

‘भारतीय जनता पार्टी में भी घुसपैठिये हैं’

ये भारतीय जनता पार्टी के पास सारे फर्जी आंकड़े हैं. अगर इनके आंकड़े मानोगे तो डूब जाओगे. ये लोग पलायन के आंकड़े दे रहे हैं. हमारे यहां भी घुसपैठिये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के हैं. हम तो चाहते हैं कि इनको उत्तराखंड भेज दिया जाए. ये केवल घुसपैठिये ही नहीं हैं, ये विचारधारा से भी घुसपैठिये हैं. ये तो भाजपा के भी सदस्य नहीं थे. ये तो दूसरी पार्टी के सदस्य थे. इस तरह ये भाजपा में भी घुसपैठिये हुए.

डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

आज यानी 12 अक्टूबर को डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि है. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव लोहिया पार्क पहुंचे थे. सपा प्रमुख ने लोहिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान वे मीडिया से मुखातिब हुए और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि डॉ लोहिया ने हमेशा गैर बराबरी और समाजिक भेदभाव मिटाने के लिए संघर्ष किया.

सपा प्रमुख ने ट्वीट करके लिखा, ”महान समाजवादी व स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन! नाइंसाफी और गैर-बराबरी के खिलाफ लोहिया जी की ‘सप्त क्रांति’ के सिद्धान्त को व्यवहार की जमीन पर उतारने के लिए हम आज फिर प्रतिबद्धता का संकल्प लेते हैं. ‘पीडीए समाज’ की उन्नति के लिए राजनीतिक शक्ति को हासिल करके हर समाज के ‘पीड़ित, दुखी, अपमानित’ का उत्थान करना, लोहिया जी के वृहद मानवीय विचारों के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”

अमित शाह के दावे पर किया पलटवार

दरअसल सपा प्रमुख ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घुसपैठियों वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कुछ दिन पहले अमित शाह ने कहा था, ‘कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानते हैं. इसलिए आने देते हैं. गुजरात और राजस्थान की सीमा पर घुसपैठ क्यों नहीं होती है.’

जिसको लेकर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें: गाजा पीस समिट के लिए PM मोदी को न्योता, ट्रंप से हो सकती है मुलाकात, मिश्र में कल होगा आयोजन

ज़रूर पढ़ें