इकरा हसन के जन्मदिन पर पहुंचे अखिलेश यादव, शगुन में दिए इतने रुपये…नहीं होगा यकीन!

समाजवादी पार्टी में जब भी किसी भी सांसद या विधायक का जन्मदिन होता है और अगर उस मौके पर अखिलेश यादव मौजूद होते हैं, तो वह शगुन के रूप में 100 रूपए की राशि भेंट करते हैं.
Iqra Hasan birthday

इकरा हसन और अखिलेश यादव

Iqra Hasan Birthday: लखनऊ स्थित ताज होटल में उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गया. इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ पहुंचे थे. साथ ही सांसद जया बच्चन और प्रिया सरोज भी मौजूद रहीं. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इकरा हसन को शगुन में 100 रू. का नोट भेंट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

दरअसल, INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी.सुरदर्शन रेड्डी 26 अगस्त को लखनऊ पहुंचे थे. इसी मौके पर समाजवादी पार्टी के सभी बड़े नेता ताज होटल में उपस्थित थे. जब लंच के बाद सबको ये पता चला कि आज सांसद इकरा का जन्मदिन है, तो सांसद प्रिया सरोज ने केक का ऑर्डर दे दिया. इसके बाद इकरा ने अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साथ केक काटा और सभी सांसदों-नेताओं ने सपा सांसद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसी बीच, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सांसद इकरा को 100 रूपए का नोट गिफ्ट किया, जिसे देखकर वह भावुक हो गईं.

समाजवादी पार्टी में जब भी किसी भी सांसद या विधायक का जन्मदिन होता है और अगर उस मौके पर अखिलेश यादव मौजूद होते हैं, तो वह शगुन के रूप में 100 रूपए की राशि भेंट करते हैं.

ये भी पढ़ें: “अगर सम्मान नहीं, तो गठबंधन नहीं”, BJP को ऐसे क्यों धमका रहे हैं संजय निषाद? समझिए सियासी ‘खेल’

जानिए कौन हैं सांसद इकरा हसन?

UP की कैराना सीट से सांसद चुनी गईं इकरा हसन एक मजबूत राजनीतिक बैकग्राउंड से आती हैं. कैराना की राजनीति में उनके परिवार का लंबे समय से प्रभाव रहा है. उनके दादा अख्तर हसन सांसद रह चुके हैं, जबकि पिता मुनव्वर हसन और मां तबस्सुम हसन भी संसद की दहलीज तक पहुंच चुके हैं. भाई नाहिद हसन तीन बार विधायक चुने गए हैं.

इकरा ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 2016 में जिला पंचायत चुनाव से की थी, जहां उन्हें लगभग 5000 वोटों से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद, जब उनके भाई नाहिद हसन जेल में थे, तब इकरा ने पूरे चुनाव प्रचार की कमान संभाली और अंततः उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

ज़रूर पढ़ें