‘हम भी मंदिर बनवा रहे हैं…’, बोले अखिलेश यादव, TMC विधायक के बाबरी मस्जिद वाले बयान पर आया रिएक्शन
अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav React on TMC MLA: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अहम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बयान दिया. बातचीत के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की बात अलग संदर्भ में कही गई होगी, और देश में कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थल स्थापित कर सकता है.
अखिलेश यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि इटावा में वे खुद मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दूर पहाड़ों से साजिश करवाई गई और बीजेपी ने उन्हें निशाना बनाया. अखिलेश के अनुसार इटावा में केदारेश्वर मंदिर निर्माण के समय उत्तराखंड के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई और वहां के मुख्यमंत्री से विरोध भी कराया गया, जिससे साबित होता है कि बीजेपी हर धर्म के खिलाफ माहौल बनाती है.
तेजस जेट के हादसे में देश ने एक बहादुर पायलट खो दिया – अखिलेश
तेजस फाइटर जेट हादसे पर उन्होंने कहा कि यदि इस विषय पर कोई टिप्पणी कर दी जाए तो देश के खिलाफ बोलने का आरोप लगा दिया जाता है, जबकि इस दुर्घटना में देश ने एक बहादुर पायलट खो दिया है. सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय में अधिक जानकारी होगी और वे समझदार व तैयार होकर बात करते हैं, लेकिन पायलट की शहादत किसी छोटी घटना की तरह नहीं देखी जा सकती.
अखिलेश ने उठाया बीएलओ आत्महत्या का मामला
बीएलओ के आत्महत्या मामले को उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने प्रशिक्षण दिए बिना बीएलओ पर दबाव बढ़ा दिया है, जिसके कारण हालात गंभीर हो रहे हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि 99.48 प्रतिशत फॉर्म बांटने का दावा किया गया, लेकिन आज वास्तव में कितने फॉर्म वितरित हुए इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया, बल्कि नया तरीका बनाकर लोगों पर बोझ बढ़ा दिया गया.
ये भी पढे़ं- बिहार में भी फ्लॉप साबित हुए राहुल गांधी! कांग्रेस नेता का ‘स्ट्राइक रेट’ सिर्फ 8 फीसदी रहा
स्वास्थ्य व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने की टिप्पणी
स्वास्थ्य व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पहले 500 mg की दवा से बुखार ठीक हो जाता था, लेकिन बीजेपी शासन में 650 mg लेने पर भी आराम नहीं मिलता, यहां तक कि खांसी की दवाएं भी खराब आ रही हैं. अखिलेश के अनुसार बीजेपी या तो पुराने मुद्दों पर ध्यान देती है या फिर 25 साल बाद की बात करती है, लेकिन वर्तमान की समस्याओं पर चर्चा से बचती है. आजम खान की सेहत पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों से बातचीत कर इस मामले में पहल करेंगे.